उच्च गुणवत्ता एवं अधिक उत्पादन के नई किस्म के बीज प्रक्रिया केन्द्र सिवनी पर उपलब्ध

उच्च गुणवत्ता एवं अधिक उत्पादन के नई किस्म के बीज प्रक्रिया केन्द्र सिवनी पर उपलब्ध

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-28 08:58 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिवनी। क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि निगम द्वारा विशेषकर गेहूं की अधिक उत्पादन / रोग प्रतिरोधी क्षमता वाली नई किस्मों का उत्पादन किया जाता है। चूंकि गेहूं की पुरानी किस्मों में वंशानुगत / भूमिजनित बीमारियों का प्रकोप ज्यादा होता है जिस कारण इन किस्मों का उत्पादन भी कम प्राप्त होता है एवं अधिक रोग लगने के कारण कृषकों का उत्पादन व्यय बढता है। शासन की मंशानुसार बीज निगम द्वारा नई किस्मों का उच्च गुणवत्ता एवं अधिक उत्पादन का प्रमाणित बीजों की किस्में एचआई 8759 (तेजस) ,एचआई 8713 (मंगला) जेडब्ल्यू 3382, जेडब्ल्यू 3288, एमपी 3211, एमपी 1201, एमपी 1202, एचआई 8737, एमपीओ 1215, एचआई 1544 आदि किस्मों का बीज प्रक्रिया केन्द्र सिवनी पर उपलब्ध है। कृषक बंधु निगम के प्रक्रिया केन्द्र / सेवा सहकारी समितियों से बीज निगम का उच्च गुणवत्ता का बीज प्राप्त कर सकते है।

Similar News