खबर का असर : अब जागा प्रशासन, 7 दिन में होगी सड़कों की मरम्मत, भरे जाएंगे गड्ढे

खबर का असर : अब जागा प्रशासन, 7 दिन में होगी सड़कों की मरम्मत, भरे जाएंगे गड्ढे

Tejinder Singh
Update: 2019-09-22 12:37 GMT
खबर का असर : अब जागा प्रशासन, 7 दिन में होगी सड़कों की मरम्मत, भरे जाएंगे गड्ढे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक भास्कर की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। सड़कों पर गड्ढों को लेकर मनपा प्रशासन अब जागता नजर आ रहा है। न्यायालय के आदेश के बाद मनपा प्रशासन सक्रिय हुआ है। मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने अधिकारियों की बैठक लेकर 7 दिन में गड्ढों की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि शहर में सड़कों पर गड्ढों की समस्या को लेकर नागरिक परेशान हैं। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। कई निर्माण कार्यों से भी शहर की सड़कें खराब हो रही हैं। मामला न्यायालय तक पहुंचा है। शहर में गड्ढों की मरम्मत के लिए शासकीय विभागों की समन्वय समिति बनाई गई है। समिति की पहली बैठक मनपा मुख्यालय के छत्रपति शिवाजी महाराज प्रशासकीय इमारत में हुई। बैठक में मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर के अलावा समिति सदस्य मनपा के अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार, एनएमआरसीएल के प्रकल्प संचालक, सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के अधीक्षक अभियंता, नागपुर सुधार प्रन्यास के अधीक्षक अभियंता, राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण के प्रकल्प संचालक, अधीक्षक अभियंता, एमएसईडीसीएल, मनपा जलप्रदाय, विद्युत, हाटमिक्स के कार्यकारी अभियंता प्रमुखता से उपस्थित थे।

विकास कार्यों के प्रभाव का जायजा 

शहर में विविध प्रकल्पों का निर्माण कार्य चल रहा है। इन निर्माण कार्यों से सड़कों को हो रहे नुकसान की समीक्षा भी की गई। काम के कारण भारी मशीनरी, सामग्रियां सड़क पर रहने से यातायात में व्यवधान होता है। काम में समन्वय के लिए समिति बनायी गई है। 

इन मार्गों पर चल रहा है काम

महामेट्रो के काम के कारण प्रभावित क्षेत्र
{वर्धा रोड - विमानतल से आरबीआई चौक
{कामठी रोड - आॅटोमोटिव चौक से आरबीआई चौक
{भंडारा रोड - भंडारा नाका से संत तुकाराम चौक से प्रजापति चौक
{सेंट्रल एवेन्यू - प्रजापति चौक से रामझूला
{कॉटन मार्केट रोड - रामझूला से  कॉटन मार्केट चौक
{बर्डी रोड - कॉटन मार्केट चौक से  बर्डी मेट्रो स्टेशन से  वेरायटी चौक
{उत्तर अंबाझरी मार्ग - सीताबर्डी मेट्रो रेल्वे स्टेशन से अंबाझरी टी प्वाइंट
{हिंगना रोड - अंबाझरी टी प्वाइंट से सुभाष नगर स्टेशन से हिंगना नाका
{हम्पयार्ड रस्ता - धंतोली पुल के पास से  अजनी रेल्वे स्टेशन
राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण के काम
{पारडी उड़ान पुल-भंडारा नाका से संत तुकाराम चौक से रिंग रोड पर  एपीएमसी चौक
{संत तुकाराम चौक से  प्रजापति चौक से संघर्षनगर चौक रिंग रोड
{काटोल रोड-एमएसईबी चौक से  छावनी  चौक से  सखाराम चौक
{भंडारा रोड-सीमेंट सड़क निर्माण-सुनील होटल से  पारडी नाका
अन्य कार्य 
{अमरावती रोड-वेरायटी चौक से वाड़ी नाका
{आटोमोटिव चौक से कामठी रोड
{रिंग रोड-सीमेंट रोड निर्माण कार्य शुरू है। अधूरे काम से सड़क पर गड्ढे पड़े हैं।
{म्हालगीनगर चौक से पिपला फाटा
{गोधनी रोड
{सार्वजनिक निर्माण कार्य
 

Tags:    

Similar News