वर्धा और हैदराबाद में एनआईए का छापा, हिरासत में ली गईं दो महिलाएं 

वर्धा और हैदराबाद में एनआईए का छापा, हिरासत में ली गईं दो महिलाएं 

Tejinder Singh
Update: 2019-04-21 10:40 GMT
वर्धा और हैदराबाद में एनआईए का छापा, हिरासत में ली गईं दो महिलाएं 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आईएसआईएस (अबुधाबी मॉ़ड्यूल) से जुड़े मामले में शनिवार को महाराष्ट्र के वर्धा व हैदराबाद में कई जगहों में छापेमारी की। एनआईए को इन जगहों पर आईएसआईएस की गतिविधि की जानकारी मिली थी। जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार वर्धा से दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस छापेमारी की कार्रवाई के दौरान कई डिजिटल उपकरण जब्त किए गए है। शनिवार को एनआईए की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि एनआईए ने छापेमारी में अब तक 13 मोबाइल फोन, 11 सिमकार्ड, एक आईपैड, दो लैपटाप, एक हार्ड डिस्क, 6 पेन ड्राइव, 6 एसडी कार्ड, तीन वाकीटाकी के अलावा कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एनआईए की इस प्रकरण में चार संदिग्ध लोगों से पूछताछ के साथ ही आगे की जांच जारी है। एनआईए के अधिकारियों ने फिलहाल इस विषय पर विस्तार से जानकारी देने से इंकार कर दिया है। इस बीच एनआईए ने उत्तर प्रदेश से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

संदिग्ध आतंकी की पत्नी हैदराबाद भेजती थी रकम, हवाला की आशंका

उधर नागपुर एटीएस रविवार को वर्धा जिले में पकड़े गए आरोपी की पत्नी से पूछताछ करने वाली है। कार्रवाई के दौरान संदिग्ध सामग्री पुलिस के हाथ नहीं लगी है, लेकिन आरोपी की पत्नी द्वारा हैदराबाद में रकम भेजे जाने का पता चला है। इससे हवाला कारोबार से तार जुड़े होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। सेवाग्राम के समीप म्हसाडा गांव में नहनुमा बाशीद के घर में शनिवार को नेशनल इन्वेस्टेगेशन एजेंसी और नागपुर एटीएस ने संयुक्त  छापा मारा। नहनुमा का पति अब्दुल बाशीद प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस के सदस्य हैं। इस कारण जांच एजेंसियों को संदेह था कि नहनुमा भी संगठन के लिए काम करती है। पुलिस के डर से वह लंबे समय से फरार भी रही है। इससे जांच एजेंसियों के संदेह को बल िमला था। इस बीच नहनुमा के म्हसाड़ा में होने का पता चलते ही नेशनल इन्वेस्टेगेशन की टीम शुक्रवार को ही दिल्ली से नागपुर में दाखिल हुई थी। स्थानीय एटीएस की मदद से नहनुमा के किराए के मकान में छापा मारा गया। मकान की तलाशी ली गई और नहनुमा से पूछताछ हुई, लेकिन दिल्ली से आई टीम के कारण एटीएस नहनुमा से पूछताछ नहीं कर पाई। अब रविवार को एटीएस उससे पूछताछ करने वाली है। कार्रवाई के दौरान कोई खास जानकारी जांच एजेंसियों के हाथ नही लगी है, लेकिन हैदराबाद में नहनुमा द्वारा रकम भेजे जाने का पता चला है। इससे नहनुमा के तार हवाला कारोबार से जुड़े होने का संदेह है। नागपुर में भी उसके स्थनीय संपर्क सूत्र होने की होने की आशंका व्यक्त की जा रही है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। जंाच जारी है।
 

Tags:    

Similar News