नितेश बोले - 39 वर्षों तक राणे परिवार ने की बाला साहब की सेवा, मुंह खोलने पर न करें मजबूर

नितेश बोले - 39 वर्षों तक राणे परिवार ने की बाला साहब की सेवा, मुंह खोलने पर न करें मजबूर

Tejinder Singh
Update: 2021-03-16 15:27 GMT
नितेश बोले - 39 वर्षों तक राणे परिवार ने की बाला साहब की सेवा, मुंह खोलने पर न करें मजबूर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। युवा सेना के सचिव वरुण सरदेसाई की ओर से आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करने की चेतावनी देने के बाद भाजपा विधायक नितेश राणे ने उनपर पलटवार किया है। मंगलवार को नितेश ने कहा कि सरदेसाई ने कहा है कि राणे परिवार पर हत्या और हफ्ता वसूली का आरोप है। लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम लोग 39 साल शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की सेवा कर रहे थे। हमें मुंह खोलने पर मजबूर न करें। नितेश ने चेतावनी दी कि गायक सोनू निगम, रमेश मोरे, चंदू पटेल, नंदकुमार चतुर्वेदी का प्रकरण उजागर करें क्या? यदि सरदेसाई इसके लिए तैयार हैं तो वह हमारे खिलाफ बोलें। 

नितेश ने कहा कि यदि सरदेसाई ने मेरे परिवार के खिलाफ बोला तो हम उनका पूरा कच्चा चिट्ठा खोल देंगे। नितेश ने कहा कि मेरे पास सरदेसाई द्वारा राज्य के निलंबित पुलिस अफसर सचिन वाझे से आईपीएल की सट्टेबाजी में हिस्सा मांगने की जानकारी आई है। इसलिए मैंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से वाझे के गॉडफादर का पता लगाने के लिए सरदेसाई की जांच की मांग थी, लेकिन सरदेसाई मुझ पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दे रहे हैं। हम लोग ऐसे मुकदमे से बिल्कुल नहीं डरते। नितेश ने कहा कि मेरे पास जो जानकारी है वह एनआईए को दुंगा। इससे पहले सोमवार को नितेश ने सरदेसाई पर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक लदी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में गिरफ्तार निलंबित पुलिस अफसर सचिन वाझे से पिछले साल आईपीएल के दौरान होने वाली सट्टेबाजी में अपना हिस्सा मांगने का आरोप लगाया था। 

Tags:    

Similar News