झोटिंग समिति की रिपोर्ट में खड़से पर किया दावों में तथ्य नहीं- उपमुख्यमंत्री 

झोटिंग समिति की रिपोर्ट में खड़से पर किया दावों में तथ्य नहीं- उपमुख्यमंत्री 

Tejinder Singh
Update: 2021-07-16 16:28 GMT
झोटिंग समिति की रिपोर्ट में खड़से पर किया दावों में तथ्य नहीं- उपमुख्यमंत्री 

डिजिटल डेस्क,  मुंबई। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि जमीन सौदे मामले में झोटिंग समिति की जांच रिपोर्ट में राकांपा नेता एकनाथ खड़से पर दोषारोप करने के दावे में कोई तथ्य नहीं है। पुणे में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि झोटिंग समिति की रिपोर्ट में खड़से पर दोषारोप लगाने की खबरें निराधार हैं। उसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे सामने अभी तक झोटिंग समिति की रिपोर्ट नहीं है। इससे पहले खबरें आई थीं कि झोटिंग समिति ने जांच में पाया है कि खड़से ने पुणे के भोसरी में एमआईडीसी की जमीन खरीदी में अपने राजस्व मंत्री पद का दुरुपयोग किया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में पूर्व की भाजपा सरकार में राजस्व मंत्री रहते हुए खड़से जमीन खरीद के मामले में फंस गए थे। इस कारण उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। 

सच्चाई बताऊंगा तो लोग न्यूज चैनल देखना बंद कर देंगे 

उपमुख्यमंत्री ने न्यूज चैनलों के बिना तथ्य की खबरें चलाने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बयान दिया था कि सरकार उन पर नजर रख रही है। इस पर न्यूज चैनलों ने खबर चलाई कि मैंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से पटोले के बयान को लेकर नाराजगी जताई है। लेकिन सच्चाई यह है कि मैंने मुख्यमंत्री से इस बारे में अभी तक बात नहीं की है। पटोले ने भी सफाई दी है कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि मैं न्यूज चैनलों पर चलने वाली खबरों की सच्चाई बताने लगा, तो लोग संबंधित न्यूज चैनल को देखना बंद कर देंगे। 

 

Tags:    

Similar News