शिवसेना के स्टार प्रचारकों की सूची में कोई महिला नहीं, बसपा में मायावती सहित 40 नाम 

शिवसेना के स्टार प्रचारकों की सूची में कोई महिला नहीं, बसपा में मायावती सहित 40 नाम 

Tejinder Singh
Update: 2019-10-09 15:14 GMT
शिवसेना के स्टार प्रचारकों की सूची में कोई महिला नहीं, बसपा में मायावती सहित 40 नाम 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनाव में शिवसेना के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए पार्टी अपने 20 स्टार प्रचारकों को उतारेगी। शिवसेना के स्टार प्रचारकों की सूची में एक भी महिला नेता को जगह नहीं मिल पाई है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) 19, आम आदमी पार्टी (आप) 19, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन 7, शेतकरी कामगार पक्ष (शेकाप) 7 स्टार प्रचारकों को चुनावी प्रचार के लिए मैदान में उतारेगी। जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 40 स्टार प्रचारक होंगे। सत्ताधारी दल शिवसेना के स्टार प्रचारकों में पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे, युवासेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अरविंद सावंत, प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, राज्यसभा सांसद संजय राऊत, परिवहन मंत्री दिवाकर रावते, पर्यावरण मंत्री रामदास कदम, स्वास्थ्य मंत्री एकनाथ शिंदे, जलसंरक्षण राज्य मंत्री विजय शिवतारे, सहकारिता राज्य मंत्री गुलाबराव पाटील, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते, पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल, पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे  समेत कुल 20 नेता हैं। 

राज ठाकरे, रिटा गुप्ता मनसे की स्टार प्रचारक

मनसे के स्टार प्रचारक पार्टी के मुखिया राज ठाकरे होंगे। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी बलदेव सिंह को सौपी गई स्टार प्रचारकों की सूची में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के अलावा पूर्व विधायक बाला नांदगावकर, पूर्व विधायक नितिन सरदेसाई, संदीप देशपांडे, मनोज चव्हाण, शिलानी ठाकरे, रिता गुप्ता शामिल हैं। 

आप के लिए केजरीवाल करेंगे प्रचार 

राज्य में आप के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आएंगे। आप के स्टार प्रचारकों में केजरीवाल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह, प्रदेश प्रभारी दुर्गश पाठक, राघव चढ्ढा, दिलीप पांडे, प्रीति शर्मा मेनन, रंगा राचुरे, धनंजय शिंदे, देवेंद्र वानखेडे सहित अन्य नेता शामिल हैं।

मयावती बसपा की स्टार प्रचारक 

बसपा के उम्मीदवारों के स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी अध्यक्ष मायावती, राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा, मयावती के भतीजे आनंद कुमार, आकाश आनंद, रामअचल राजभर, अशोक सिद्धार्थ, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साखरे, कृष्णा बेले, दयानंद किरतकर, रवींद्र गवई, रामसुमेर जैस्वार, प्रशांत इंगले समेत अन्य नेता शामिल हैं। 

छोटे दल भी तैयार 

स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के स्टार प्रचारक पूर्व सांसद राजू शेट्टी, डॉ. जालिंदर पाटील, भगवान काटे, पूजा मोरे, अनिल मादनाईक, मनोहर दावणे और देवेंद्र भुयार हैं। जबकि शेकाप के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए विधान परिषद सदस्य जयंत पाटील, पूर्व मंत्री मीनाक्षीताई पाटील, विधायक बालाराम पाटील, पूर्व विधायक संपतबापू पवार पाटील स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं।  
 

Tags:    

Similar News