रोमांचक मुकाबले में पुणे को हराकर नोयडा बना कबड्डी का विजेता

रोमांचक मुकाबले में पुणे को हराकर नोयडा बना कबड्डी का विजेता

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-12 15:29 GMT
रोमांचक मुकाबले में पुणे को हराकर नोयडा बना कबड्डी का विजेता

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अखिल भारतीय कबड्डी के फाइनल में रोमांचक मुकाबले में नोयडा ने पुणे को हराते हुए खिताब पर कब्जा किया। स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर जन जागरण मंच द्वारा दशहरा मैदान में प्रतिवर्षानुसार चार दिवसीय अखिल भारतीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को दशहरा मैदान में सर्वप्रथम चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल मैच हुए।

अंतिम दौर में पहुंची जीडी एकेडमी ग्रेटर नोयडा (उत्तरप्रदेश) और शिवनेरी एकेडमी पुणे (महाराष्ट्र) के मध्य शाम को दूधिया रोशनी में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीडी एकेडमी नोयडा की टीम ने 41-38 से जीत दर्ज करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। शिवनेरी एकेडमी पुणे की टीम उपविजेता रही।

प्रदर्शन मैच में जीती उच्च शिक्षा विभाग
कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच के पूर्व उच्च शिक्षा विभाग और खेल व युवक कल्याण विभाग की महिला कबड्डी टीमों के मध्य एक शो मैच खेला गया। इसमें एक अंक से उच्च शिक्षा विभाग की टीम विजयी रही। जिले की खेल प्रेमी जनता ने पहली बार महिला टीमों के मध्य कबड्डी का प्रदर्शन देखा।

यह रहे अतिथि
पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों के रुप में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष तपन भौमिक, पूर्व विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह, डॉ. गगन कोल्हे, मंच के संयोजक रमेश पोफली, जयदेव जैन आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन निरपत सिंह टेकडे ने किया। इस दौरान धर्मेन्द्र मिगलानी, विजय पाण्डे, इंद्रजीत सिंह बैस, हरिओम सोनी, प्रीति बिसेन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।  

पुरस्कृत हुईं टीमें व खिलाड़ी
राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जीडी एकेडमी ग्रेटर नोयडा (उत्तरप्रदेश) को चमचमाती ट्राफी के साथ 75 हजार रुपए तथा दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली शिवनेरी एकेडमी पुणे को ट्राफी के साथ 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पीजी कॉलेज की टीम को ट्राफी के साथ 15 हजार रुपए तथा दूसरे स्थान पर रही बेरडी सौंसर की टीम को ट्राफी के साथ 10 हजार रुपए की नगद राशि मंच द्वारा पुरस्कार के रुप में दी गई। इसके अलावा बेस्ट केचर, बेस्ट रैडर और बेस्ट दर्शक का पुरस्कार दिया गया।

Similar News