एक्साइज विभाग की कार्रवाई पर एक भी आरोपी नहीं हुआ तड़ीपार, राजस्व का भारी नुकसान

एक्साइज विभाग की कार्रवाई पर एक भी आरोपी नहीं हुआ तड़ीपार, राजस्व का भारी नुकसान

Tejinder Singh
Update: 2020-01-21 13:46 GMT
एक्साइज विभाग की कार्रवाई पर एक भी आरोपी नहीं हुआ तड़ीपार, राजस्व का भारी नुकसान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो बार से ज्यादा अवैध शराब बिक्री मामले में पकड़े जाने पर एक्साइज विभाग की तरफ से उपविभागीय अधिकारी (एसडीओ) के पास संबंधित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के संबंध में प्रस्ताव भेजे गए, लेकिन अब तक एक भी आरोपी तड़ीपार नहीं हुआ है। दो से ज्यादा बार पकड़े जाने पर तड़ीपार करने की चेतावनी एक्साइज विभाग की तरफ से दी जाती है, लेकिन हकीकत में यह कार्रवाई अब तक नहीं हो सकी है। अवैध शराब बिक्री से सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। सरकार की तरफ से अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने के आदेश निरंतर दिए जा रहे है। स्टेट एक्साइज नागपुर ने 1 अप्रैल 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक महाराष्ट्र शराब बंदी कानून की धारा 93 के तहत संबंधित आदतन आरोपियों के खिलाफ उपविभागीय अधिकारी के पास 73 प्रस्ताव भेजे गए है। दो से ज्यादा बार पकड़े जाने पर एक्साइज विभाग इसतरह के प्रस्ताव भेजता है। 18 आरोपियों से बंध पत्र (बांड) भरकर लिए गए है। बांड में अच्छे आचरण का भरोसा दिया जाता है। शेष 55 के खिलाफ एसडीआे के समक्ष सुनवाई जारी है। आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई, इस पर एक्साइज विभाग को नजर रखनी है। आदतन आरोपियों के खिलाफ जारी मामले व कार्रवाई पर नजर रखने की जिम्मेदारी विशेषरूप से इंस्पेक्टर रावसाहेब कोरे को दी गई है। अवैध शराब बिक्री मामले में जिले में अब तक एक भी आरोपी तड़ीपार नहीं हुआ है। एक्साइज विभाग की चेतावनी का जमीन पर असर होता दिखाई नहीं दे रहा है।

अधीक्षक स्टेट एक्साइज प्रमोद सोनोने के मुताबिक आदतन आरोपियों पर नकेल कसने के लिए एक्साइज विभाग की तरफ से उपविभागीय अधिकारी को धारा 93 के तहत 73 प्रस्ताव भेजे गए है। बांड का उल्लंघन होने या बार-बार अपराध करने पर पुलिस विभाग को साथ लेकर एक्साइज विभाग तड़ीपारी का प्रस्ताव भेज सकता है। अभी तक कोई तड़ीपार होने की जानकारी नहीं है। हमारी तरफ से तडीपारी का प्रस्ताव भेजने की भी जानकारी नहीं है। एसडीआे के पास 73 प्रस्ताव भेजे गए है। 18 में बांड लिखकर लिए गए है। 55 पर सुनवाई जारी है।

 

Tags:    

Similar News