अब भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में दर्ज मुकदमे वापस लेगी सरकार

अब भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में दर्ज मुकदमे वापस लेगी सरकार

Tejinder Singh
Update: 2019-12-03 14:53 GMT
अब भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में दर्ज मुकदमे वापस लेगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आरे व नाणार के आंदोलनकारियों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने के बाद अब ठाकरे सरकार भीमा-कोरेगांव हिंसा और इंदूमिल आंदोलन के दौरान लोगों के खिलाफ दर्ज हुए मामले वापस लिए जाएंगे। राकांपा विधायक प्रकाश गजभिए की मांग पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को इस तरह का आश्वासन दिया। 

 राकांपा विधायक प्रकाश गजभिए को सीएम ने दिया आश्वासन 

गजभिए ने बताया कि मैं कैबिनेट मंत्री जयंत पाटील और छगन भुजबल के साथ मंत्रालय में मुख्यमंत्री ठाकरे से मुलाकात कर उन्हें बताया कि भीमा-कोरेगांव में हुए दंगे में अनेक युवकों-महिलाओं के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज किए गए। गजभिए ने मुख्यमंत्री से मांग कि की ये मामले वापस लेकर दलित समाज को न्याय दें। गजभिए ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही ये मामले वापस लिए जाएंगे।   
 

Tags:    

Similar News