नागपुर यूनिवर्सिटी से पीएचडी अब बेहद कठिन नहीं, 50 अंकों की होगी पेट परीक्षा, थीसिस सबमिट होते ही 120 दिन में होगा वायवा

नागपुर यूनिवर्सिटी से पीएचडी अब बेहद कठिन नहीं, 50 अंकों की होगी पेट परीक्षा, थीसिस सबमिट होते ही 120 दिन में होगा वायवा

Tejinder Singh
Update: 2020-11-06 16:29 GMT
नागपुर यूनिवर्सिटी से पीएचडी अब बेहद कठिन नहीं, 50 अंकों की होगी पेट परीक्षा, थीसिस सबमिट होते ही 120 दिन में होगा वायवा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रक्रिया में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। नियमों को शिथिल करने पर पिछले कई वर्षों से विचार चल रहा था। बीते डेढ़ वर्ष से विश्वविद्यालय की समितियां इस दिशा में अध्ययन कर रही थीं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और प्रदेश के 14 विश्वविद्यालयों के पीएचडी नियमों का अध्ययन कर पीएचडी के नए नियमों को लागू करने की तैयारी है। 5 और 6 नवंबर को इस संबंध में संयुक्त समिति की बैठक हुई। इसमें डॉ.भोयर समिति और डॉ.पेशवे समिति की सिफारिशों पर मंथन किया गया। एकमत से प्रस्ताव पास कर प्राधिकरणों की अनुमति के लिए इसे आगे बढ़ाया है। आगामी 20 से 25 दिन में नई अधिसूचना जारी हो सकती है।

Tags:    

Similar News