अनलॉक के पहले चरण में ऐसे खुल सकेगी दुकानें, मुंबई-पुणे में शुरु होगा अखबारों का वितरण

अनलॉक के पहले चरण में ऐसे खुल सकेगी दुकानें, मुंबई-पुणे में शुरु होगा अखबारों का वितरण

Tejinder Singh
Update: 2020-06-04 11:37 GMT
अनलॉक के पहले चरण में ऐसे खुल सकेगी दुकानें, मुंबई-पुणे में शुरु होगा अखबारों का वितरण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के चलते ठप हुए जनजीवन और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने नियमों में कुछ और छूट दी है। 31 मई को जारी आदेश में कुछ सुधार किए गए हैं। जबकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ पाबंदियां जारी रहेगी। अब सड़क के एक तरफ की दुकानों को खोलने और रविवार से मुंबई-पुणे में अखबारों के घर-घर वितरण की अनुमति दी गई है। गुरुवार को मुख्य सचिव अजोय मेहता की ओर से जारी आदेश में सरकार ने सभी प्रशासनिक विभागों को जो निर्देश दिए हैं, उसमें समाचार पत्रों को घर तक पहुंचाने की छूट, सड़क के एक तरफ की दुकानें खुली रखने की इजाजत शामिल हैं।

Tags:    

Similar News