अब एक महीने तक इस "पटरी' पर नहीं चलेगी ट्रेन, यह गाड़ियां हुई रद्द

अब एक महीने तक इस "पटरी' पर नहीं चलेगी ट्रेन, यह गाड़ियां हुई रद्द

Tejinder Singh
Update: 2019-09-01 13:38 GMT
अब एक महीने तक इस "पटरी' पर नहीं चलेगी ट्रेन, यह गाड़ियां हुई रद्द

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर-नागपुर, बिलासपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शनों में संरक्षा से संबंधित आवश्यक रख-रखाव के चलते 1 से 30 सितंबर तक कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जबकि तीनों रेल मंडलों में चलने वाली कुछ सवारी गाड़ियां रद्द रहेंगी

रद्द होने वाली गाड़ियां 

ट्रेन संख्या-58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर-प्रत्येक सोमवार को इतवारी एवं बिलासपुर और शुक्रवार को इतवारी एवं झारसुगुडा के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या-68709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, रविवार को, ट्रेन संख्या-68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू प्रत्येक सोमवार को, ट्रेन संख्या-68710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को, 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू प्रत्येक मंगलवार को, 58205 रायपुर-इतवारी पैसेंजर प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को, 58206 इतवारी-रायपुर पैसेंजर प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, सोमवार को, 68723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू प्रत्येक गुरुवार, रविवार तथा 9 और 20 सितंबर को रद्द रहेगी।

बीच में नियंत्रित व डायवर्ट होने वाली गाड़ियां 

प्रत्येक मंगलवार को गाड़ी संख्या-15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं रायपुर के बीच 03 घंटे नियंत्रित किया जाएगा। प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को  68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग से शुरू की जाएगी। अत: यह गाड़ी गोंदिया दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।  प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार  68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू  एवं  प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को 68706 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू दुर्ग से शुरू की जाएगी। अत: यह दोनों गाड़ियां डोंगरगढ़ दुर्ग के बीच रद्द रहेंगी।

दुर्ग में समाप्त होने वाली गाड़ियां 

प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या-68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू और  प्रत्येक गुरुवार, रविवार को रायपुर से चलने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू तथा प्रत्येक गुरुवार, रविवार को रायपुर से चलने वाली 68705 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
 

Tags:    

Similar News