अब केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले जाएंगे हाथरस, सीएम योगी से मिलकर सौंपेंगे मांगपत्र

अब केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले जाएंगे हाथरस, सीएम योगी से मिलकर सौंपेंगे मांगपत्र

Tejinder Singh
Update: 2020-10-01 15:06 GMT
अब केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले जाएंगे हाथरस, सीएम योगी से मिलकर सौंपेंगे मांगपत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री और आरपीआई (ए) के अध्यक्ष रामदास आठवले शुक्रवार को हाथरस जाकर मृतका के परिजनों से मुलाकात करेंगे। उसके अगले दिन (शनिवार को) वे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर हाथरस मामले में परिजनों को न्याय दिलाने व आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।

आठवले ने हाथरस में दलित बालिका के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना से आरपीआई के कार्यकर्त्ता आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार ने घटना के बाद परिजनों की सहायता देने की घोषणा की है, लेकिन आरपीआई द्वारा अपने स्तर पर परिजनों को मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में मैं कल हाथरस जा रहा हूं। वहां परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट करूंगा। आरपीआई चाहती है कि हाथरस के दोषियों को फांसी की सजा मिले।
 

Tags:    

Similar News