जबलपुर में तेजी से बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या

जबलपुर में तेजी से बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-08 08:32 GMT
जबलपुर में तेजी से बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मंगलवार की रात मिली जाँच रिपोट्र्स में दो व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है । नये कोरोना पॉजिटिव में शान्ति नगर निवासी 60 वर्ष का एवं रामनगर आधारताल निवासी वर्ष का व्यक्ति शामिल है । इस तरह जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या  4५९ हो गई है ।
कोरोना से स्वस्थ हुए सात व्यक्तियों को दी गई अस्पताल से छुट्टी.       
 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर आज मंगलवार को सात व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है । इनमें दो को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से , दो को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से तीन को मिलेट्री हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है । कोरोना से स्वस्थ होने पर मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों में प्रेमनगर मदनमहल निवासी 46 साल का और सर्वोदय नगर रानीताल निवासी 40 वर्ष का  पुरुष शामिल है । जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से  काछी मोहल्ला प्रेमनगर कटंगी निवासी 15 वर्ष का बालक एवं राम मंदिर के पास छोटी ओमती निवासी 22 वर्षीय युवक को छूट्टी दी गई है । वहीं मिलेट्री हॉस्पिटल से  सेना के तीन जवानों को कोरोना से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब तक मिले में से 368 स्वस्थ हो चुके हैं और 14 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 75 रह गये हैं ।
 

Tags:    

Similar News