ऑड-इवन : सोशल मीडिया के माध्यम से दुकाने खुलने की तारीख बता रहे हैं दुकानदार

ऑड-इवन : सोशल मीडिया के माध्यम से दुकाने खुलने की तारीख बता रहे हैं दुकानदार

Tejinder Singh
Update: 2020-06-08 15:23 GMT
ऑड-इवन : सोशल मीडिया के माध्यम से दुकाने खुलने की तारीख बता रहे हैं दुकानदार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ढाई महीने चले लॉक डाउन के बाद अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने के लिए दुकानदारों को ऑड-इवन नियम के तहत दुकानें खोलने की इजाजत तो दे दी गई है। लेकिन दुकानदारों को डर है कि अगर ग्राहक एक दिन आए और दुकान बंद मिले वह लौटकर नहीं आएगा। इसी के चलते दुकानदार ग्राहकों तक जानकारी पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। कई दुकानदार सोशल मीडिया के जरिए उन तारीखों को साझा कर रहे हैं, जिस दिन उनकी दुकानें सम विषम नियम के तहत खुली रहेंगी। इन्हीं दुकानदारों में से एक हैं गणपत कोठारी जिनकी मुंबई के पश्चिमी उपनगर वाकोला (सांताक्रुज) इलाके में मंगल ज्वेलर्स नाम की गहनों की दुकान है।

महीने की इस-इस तारीख को खुलेगी दुकान, ऑड-इवन से खुल रही दुकानें 

कोठारी ने बताया कि उनकी दुकान जिस लाइन में है वहां की दुकानें विषम तारीखों पर खोलने की इजाजत दी गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी है लेकिन ग्राहकों को शायद इसे लेकर असमंजस होगा। ऐसे में मैंने सोशल मीडिया के जरिए उन तारीखों को अपने जान पहचान वाले लोगों से साझा किया है जिससे वे उस दिन ही दुकान पर पहुंचे जिस दिन दुकान खुली हो। कोठारी ने बताया कि पिछले ढाई महीनों से लोगों को ऐसे सामान नहीं मिल रहे हैं जो गैर जरूरी हो। ऐसे में दुकानें खुलने के बाद लोग तुरंत ऐसी चीजें खरीदने की इच्छुक होंगे। अगर दुकान पर पहुंचने के बाद दुकान बंद मिली तो वे दूसरी दुकानों का रुख करेंगे। साथ ही जान पहचान के लोग फोन कर दुकान खुलने से जुड़ी जानकारी मांग रहे थे इसलिए मैंने यही बेहतर समझा कि सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी लोगों से साझा कर दी जाए।  कोठारी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने उन्हें  मंगलवार से हर दूसरे दिन दुकान खोलने की इजाजत दी है। हालांकि इस तरह वे इस महिने (जून) में 10 दिन ही अपनी दुकान खोल पाएंगे।  
 

Tags:    

Similar News