1 मई से गडचिरोली में खुलेगा जलसंरक्षण विभाग का कार्यालय

नया कार्यालय 1 मई से गडचिरोली में खुलेगा जलसंरक्षण विभाग का कार्यालय

Tejinder Singh
Update: 2022-04-27 15:07 GMT
1 मई से गडचिरोली में खुलेगा जलसंरक्षण विभाग का कार्यालय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के मृदा व जलसंरक्षण विभाग का नया कार्यालय आदिवासी व नक्सल प्रभावित गडचिरोली में महाराष्ट्र दिवस पर एक मई शुरु होगा। बुधवार को राज्य के मृदा व जलसंरक्षण मंत्री शंकरराव गडाख ने यह जानकारी दी। गडाख ने कहा कि सबसे अधिक वनसंपदा वाले गडचिरोली जिले में मृदा व जलसंरक्षण विभाग का स्वतंत्र विभागीय कार्यालय कार्यान्वित नहीं था। अब तक गडचिरोली जिले के काम चंद्रपुर जिले के कार्यकारी अभियंता के कार्यक्षेत्र में था। मगर अब गडचिरोली में मृदा व जलसंरक्षण विभाग का अलग से कार्यालय स्थापित होने से इस विभाग के कामों में गति देने में मदद मिल सकेगी। आदिवासियों के लिए संरक्षित सिंचाई सुविधा तैयार हो सकेगी। गडाख ने कहा कि गडचिरोली के लिए जिला जलसंरक्षण अधिकारी कार्यालय का निर्माण किया गया है। इस कार्यालय के लिए 16 स्टॉफ पदों को मंजूरी प्रदान की गई है। गडचिरोली उपविभाग में गडचिरोली, धानोरा, चामोर्शी, मुलचेरा तहसील का समावेश होगा। जबकि अहेरी उपविभाग में अहेरी, सिरोंचा, भामरागड और एटापल्ली तहसील का समावेश है। वहीं वडसा उपविभाग में वडसा, आरमोरी, कुरखेडा और कोरची तहसील शामिल होगी। 

 


 

Tags:    

Similar News