भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आरोपों पर कमलनाथ बोले- बेचारे वीडी शर्मा जितना अनुभव उतना ही बोल सकतेे हैं

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आरोपों पर कमलनाथ बोले- बेचारे वीडी शर्मा जितना अनुभव उतना ही बोल सकतेे हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-05 12:10 GMT
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आरोपों पर कमलनाथ बोले- बेचारे वीडी शर्मा जितना अनुभव उतना ही बोल सकतेे हैं

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ ने मेडिकल कॉलेज के बजट को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के आरोपों पर पलटवार किया। कहा कि बेचारे वीडी शर्मा जितना अनुभव है उसके मुताबिक ही बोल सकते हैं। चार दिनी प्रवास पर गुरुवार दोपहर छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया से चर्चा यह बात कही। गौरतलब है कि 1 मार्च को छिंदवाड़ा प्रवास पर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस शासन काल के घोटाले उजागर किए थे। श्री शर्मा ने यहां के मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए किए गए बजट के प्रावधान पर भी कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की थी। कहा था कि एक सुविधायुक्त मेडिकल कॉलेज 300 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हो जाता है। यदि और सुविधाओं का भी विस्तार किया जाता तो ये बजट 600 करोड़ तक जाना था, लेकिन कांग्रेस शासन काल में छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के विस्तार के नाम पर 1400 करोड़ का बजट तैयार किया गया था।
नाथ यह भी बोले- बजट में न कोई प्रावधान न कोई सोच
पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश सरकार के हालिया बजट को लेकर मीडिया के सवाल पर कहा कि मप्र के बजट में आमजन के लिए न कोई प्रावधान न ही कोई सोच नजर आ रही है। प्रदेश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व मिट्टी तेल के साथ ही खाद्य तेलों में बेतहाशा वृद्धि हुई और निरंतर हो रही है। जिस पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है। न ही वेट हटा है और न ही टैक्स घटा है। पुलिस कर्मचारियों की पदोन्नति स्कीम पर कहा कि पुलिस सहित सभी कर्मचारी रुष्ट हंै।
 

Tags:    

Similar News