नवरात्रि के पहले दिन श्रद्वालुओं ने किया पूजन-अर्चन, दुर्गा पंडालों में हुई घट स्थापना

देवी माँ के दरबार में भक्तों की हाजिरी नवरात्रि के पहले दिन श्रद्वालुओं ने किया पूजन-अर्चन, दुर्गा पंडालों में हुई घट स्थापना

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-07 14:35 GMT

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिवस गुरुवार को देवी मंदिरों श्रद्वालुओं ने पूजन अर्चन किया और दर्शन कर आर्शीवाद माँगा। व्रतधारियों ने मंदिरों में देवी का अभिषेक पूजन किया। शाम को महाआरती की गई। इसके साथ ही शुभ मुहूर्त में देवी मठ, मंदिर, देवालयो, घरों और दुर्गोत्सव पंडालो मे कलश स्थापित कर जवारे बोये गए। प्रथम दिन सुबह माता शैलपुत्री का आवाहन कर वैदिक परापंराओ और कुलाचार का पालन करते हुए, नव गृह, षोडश मातृका, अष्ट मातृका, कुल देवी, देवताओ के पूजन उपरांत कलश स्थापित िकए गए। बूढ़ी खेरमाई, त्रिपुर सुंदरी, बड़ी खेरमाई, बगलामुखी मंदिर, काली मठ भटौली, छोटी देवन मानस भवन सहित मंदिरो मे अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित हुई। मंदिरो मे मनोकामनाओं के अंखड ज्योत भी प्रज्ज्वलित की गयी। वहीं पंडालों में बड़ी महाकाली गढाफाटक, श्री दुर्गोत्सव नुनहाई, श्री सर्वशक्ति दुर्गोत्सव गलगला मे भगवती की पारंपरिक स्वरूपो की विधिवत षोडषोपचार पूजन कर स्थापित किया गया।
हुआ श्रृंगार पूजन -
डॉ. राधाकृष्णन वार्ड सिद्धबाबा रोड स्थित प्राचीन श्रीलोधेश्वर महादेव माँ खेरमाई शक्ति मठ में माँ आदिशक्ति के शैलपुत्री स्वरूप का श्रृंगार किया गया। भक्तों ने माँ का दर्शन लाभ लिया। पूजा-अर्चन करने मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।
गौ माता पूजन कर की चारे की व्यवस्था -
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आयुध जिला सेवा विभाग द्वारा गौ माता का तिलक बंधन कर पूजन करके गौवंश के लिए चारे की व्यवस्था की गई। इस अवसर विजय यादव,अविनाश महावर, विक्रम ठाकुर, सचिन कनौजिया, साहिल पदम, रोहित कुरील, सुमित दहिया, सचिन रजक, नागेश केसरवानी आदि उपस्थित रहे।
 

Tags:    

Similar News