ऑनलाइन शॉपिंग में कमीशन देने का लालच देकर ठगे डेढ़ लाख

भंडारा ऑनलाइन शॉपिंग में कमीशन देने का लालच देकर ठगे डेढ़ लाख

Tejinder Singh
Update: 2022-01-13 12:44 GMT
ऑनलाइन शॉपिंग में कमीशन देने का लालच देकर ठगे डेढ़ लाख

डिजिटल डेस्क, भंडारा। आनलाइन शॉपिंग साइट पर कमीशन देने का लालच देकर 20 वर्षीय युवती को डेढ़ लाख रुपए से ठग लिया गया। घटना शहर के सोमवारी वार्ड में घटी। इसे लेकर पवनी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 तथा सूचना तकनीक कानून के तहत मामला दर्ज किया। सोमवारी वार्ड निवासी निधि शंकर भोगे (20) को अज्ञात व्यक्ति ने आॅनलाइन शॉपिंग साइट पर कमीशन देने का प्रलोभन दिया। वाट्सएप पर आनलाइन शापिंग द्वारा एक लाख 50 हजार रुपए ले लिए गए। निधि को जब अपने साथ ठगी होने की भनक लगी तो उसने 11 जनवरी को पवनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। मामले की जांच पुलिस निरिक्षक गायकवाड़ कर रहे हैं।

पेटीएम से पैसे लाने के चक्कर में गंवाए 94 हजार रुपए

उधर पेटीएम एप से फोन पे पर रुपए लौटाते समय पेटीएम वॉलेट में रुपए जमा हुए। इससे कस्टमर केयर को शिकायत कर रुपए वापस लाने की कोशिश में युवक ने 94 हजार 497 रुपए गंवा दिए। घटना सिहोरा पुलिस थाने के तहत हरदोली ग्राम की है। पुलिस ने सूचना तकनीक कानून तथा धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कर्कापुर ग्राम निवासी वसंत आनंदराव पडोले (38) अपने दोस्त अशोक श्यामराव सारंगपुरे को पेटीएम के माध्यम से चार हजार हजार 800 रुपए लौटा रहा था। इस दौरान रुपए पेटीएम वॉलेट में जमा हो गए। इस कारण वसंत पडोले ने कस्टमर केयर की मदद ली। प्रक्रिया के दौरान नकली कस्टमर केयर के माध्यम से ठग ने रुपए वापस देने के बहाने लिंक भेजकर वसंत पडोले के बैंक आफ इंडिया के खाते से 94 हजार 497 रुपए निकाल लिए। ठगी होने का अहसास होने पर वसंत पडोले ने सिहोरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पेटीएम के कस्टमर्स केयर के नाम से नंबर चलाने वाले अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस निरिक्षक चिंचोलकर कर रहे हैं। 

 

Tags:    

Similar News