हादसे में एक की मौत तीन घायल, कोहरे में नहीं दिखा सड़क किनारे खड़ा ट्रक, बस की भिड़ंत

हादसे में एक की मौत तीन घायल, कोहरे में नहीं दिखा सड़क किनारे खड़ा ट्रक, बस की भिड़ंत

Tejinder Singh
Update: 2019-11-20 15:56 GMT
हादसे में एक की मौत तीन घायल, कोहरे में नहीं दिखा सड़क किनारे खड़ा ट्रक, बस की भिड़ंत

डिजिटल डेस्क, पुणे। एसटी बस ट्रक से जा टकराई, इस हादसे में कंडेक्टर की मौत हो गई, जबकि तीन यात्री घायल हो गए। दुर्घटना बुधवार तड़के नाशिक-पुणे महामार्ग पर हुई। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंबादास दिनकर खेड़कर (32) की मौत हो गई है। घटना को लेकर बस चालक गंगाराम दिनकर सानप के खिलाफ भोसरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। धुले बस आगार की बस (एमएच 20 बी. एल. 3426) साक्री से पुणे की तरफ निकली हुई थी। 

तड़के करीब साढ़े चार बजे बस नाशिक-पुणे महामार्ग से जा रही थी, उस समय कोहरा होने के कारण चालक सड़क के बाजू खड़ा ट्रक नहीं देख सका और बस ट्रक में जा घुसी। इसमें बस कंडक्टर खेड़कर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी मौत हो गई थी। वहीं तीन यात्री घायल हो गए थे। घटनास्थल के सामने ही भोसरी पुलिस थाना है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची। घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।   

 

Tags:    

Similar News