सट्टेबाज को सरंक्षण देना पड़ा महंगा, SI और आरक्षक सस्पेंड

सट्टेबाज को सरंक्षण देना पड़ा महंगा, SI और आरक्षक सस्पेंड

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-04 06:04 GMT
सट्टेबाज को सरंक्षण देना पड़ा महंगा, SI और आरक्षक सस्पेंड

डिजिटल डेस्क,सिवनी। महिला सटोरी को सरंक्षण देना दो पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया। कोतवाली थाना क्षेत्र में पदस्थ SI और आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। कार्रवाई SP तरूण नायक ने की है। इस कार्रवाई के बाद कोतवाली थाने में हड़कंप है।

गौरतलब है कि शहर के बुधवारी बाजार, छिंदवाड़ा चौक, नागपुर रोड,सब्जी मंडी, मिलन चौक, डूडासिवनी और भैरोगंज के पास सट्टा लिखने का कारोबार चल रहा है। भैरोगंज और मछली बाजार के पास तो महिला सटोरिया का कारोबार जमकर चल रहा है। जिस पर कोतवाली पुलिस मेहरबान बनी हुई है। लंबे समय से इसके खिलाफ कोई प्रकरण नहीं बनाया गया है। SDOP उमेश द्विवेदी ने बताया कि कोतवाली थाने में पदस्थ SI एसडी सनोडिया और आरक्षक वीरेंद्र जाटव ने अपनी बीट के सटोरियों पर कार्रवाई नहीं की थी। सटोरियों से सांठगांठ होने की शिकायतें मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने अपने तेवर दिखाते हुए दोनों को संस्पेड कर दिया है।  इस कार्रवाई के बाद कोतवाली थाने की पुलिस सकते में आ गई है।

Similar News