ऑनलाइन ठगी के शिकार शिक्षक को वापस मिले 30 हजार रुपये

ऑनलाइन ठगी के शिकार शिक्षक को वापस मिले 30 हजार रुपये

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-22 08:02 GMT
ऑनलाइन ठगी के शिकार शिक्षक को वापस मिले 30 हजार रुपये

डिजिटल डेस्क सतना। साइबर क्राइम का शिकार हुये सेवानिवृत्त शिक्षक को पुलिस कोशिशों के चलते तीस हजार रुपये वापस मिल गये। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छिरहा निवासी जयपाल साकेत पुत्र बदरिया साकेत के मोबाइल पर 12 सितंबर को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर एसबीआई अधिकारी के रुप में परिचय दिया और बातों के जाल में उलझाकर गोपनीय जानकारी और ओटीपी हासिल कर लिया। इसके जरिये सेवानिवृत्त शिक्षक के खाते से 47 हजार 997 रुपये पार कर दिये। ठगी की बात पता चलते ही पीडि़त ने रामनगर थाने में आवेदन देने के अलावा पुलिस कप्तान रियाज इकबाल को अवगत कराया। तब एसपी ने साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह और प्रधान दीपेश कुमार को उचित कार्रवाई के निर्देश दिये। साइबर टीम ने तत्परता दिखाते हुये ऑनलाइन बेवसाइट से शॉपिंग में खर्च किये गये 30 हजार रुपये वापस कर लिये पर एटीएम के जरिये शेष रकम दूसरे खाते में भेज दी गई जिसे हासिल करना आसान नहीं था। यह खबर फरियादी को भेजी गई पर वह किसी वजह से सतना नहीं आ पाये। अंतत: सोमवार को यहां आकर सेवानिवृत्त शिक्षक ने एसपी से मुलाकात कर मेहनत की कमाई वापस दिलाने के लिए पूरी टीम की सराहना की। इस कार्रवाई में साइबर टीम के विपेन्द्र मिश्रा समेत डीएसपी प्रभा किरण किरो और शिकायत शाखा प्रभारी गणेश मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई। 
 

Tags:    

Similar News