ऑपरेशन क्रैक डाउन : घातक शस्त्रों के साथ 11 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा

ऑपरेशन क्रैक डाउन : घातक शस्त्रों के साथ 11 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा

Tejinder Singh
Update: 2020-06-22 10:49 GMT
ऑपरेशन क्रैक डाउन : घातक शस्त्रों के साथ 11 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नंदनवन और बेलतरोड़ी क्षेत्र में डकैती डालने की तैयारी में जुटे 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपी चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। आरोपियों में एक तड़ीपार शामिल है। 

वाठोड़ा- घेराबंदी कर पकड़े आरोपी 

शनिवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर वाठोड़ा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के सामने खाली जगह पर शस्त्रों के साथ बैठे आरोपियों को वाठोड़ा पुलिस गश्तीदल ने चारों ओर से घेराबंदी कर धर-दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में वैभव सोमकुंवर (बीड़गांव), शेख इमरान (शारदा ले-आउट, वाठोड़ा), मनीष लासोरकर (श्रावण नगर, मो. दानिश, राहत नगर),  उमेश मरई (बीड़गांव) शामिल हैं। इनमें उमेश मरई तड़ीपार है। आरोपियों से मिर्ची पाउडर, रस्सी, लोहे की राॅड, चाकू , सत्तूर व 4 मोबाइल फोन जब्त किया गया। 

नंदनवन- घातक शस्त्रों से लैस थे

रविवार तड़के 3.25 बजे के करीब गश्त के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गंगाबाई घाट रोड पर सौंदर्य मार्बल दुकान के पीछे वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे  आरोपी अमन जीवने (नंदनवन, झोपड़पट्टी),  मुकेश उर्फ नन्हे विवेक सनकांडे (हिवरी नगर),  अक्षय चर्केवार (न्यू. नंदनवन) को घातक शस्त्रों के साथ धर-दबोचा। आरोपियों से तलवार, फोल्डिंग चाकू, कीटनाशक स्प्रे, नायलाॅन रस्सी, लोहे की टाॅमी सहित करीब 985 रपए का माल जब्त किया। इनके तीन साथी भागने में सफल हो गए।

बेलतरोड़ी- गुप्त सूचना पर कार्रवाई 

बेलतरोड़ी थाने के गश्तीदल को शनिवार की रात करीब 11.30 बजे गुप्त सूचना मिली कि खापरी पुनवर्सन श्मशान घाट के पास कुछ आरोपी शस्त्रों के साथ वारदात की तैयारी में है। पुलिस ने घेराबंदी डालकर आरोपी राजेद्र दुर्गाजी भेरे (प्लाॅट नं.-62, शंकरपुर भोकरी गोटाल पांजरी), सागर उर्फ गुड्डू मसराम (चिंचभवन),  कुणाल वाघमारे (खापरी पुनवर्सन, श्मशान घाट के पास) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से  तलवार,  कटौनी, गुप्ती,  चाकू, रस्सी, मिर्ची पाउडर जब्त किया गया। आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।

Tags:    

Similar News