पांढुर्ना के चोर ने महाराष्ट्र में १३ स्थानों पर की चोरी

छिंदवाड़ा पांढुर्ना के चोर ने महाराष्ट्र में १३ स्थानों पर की चोरी

Ankita Rai
Update: 2022-06-02 12:30 GMT
पांढुर्ना के चोर ने महाराष्ट्र में १३ स्थानों पर की चोरी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा ।वरुड़ (अमरावती) ग्रामीण अपराध शाखा ने पांढुर्णा से एक सेंधमार को पकड़ है। टीम ने जेवर, कार समेत चार लाख रुपए से अधिक का चोरी का सामान जब्त किया है। बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर वरुड़, मोर्शी, बेनोडा और शेंदुरजना घाट थाना क्षेत्र में चोरी की १३ वारदातें की है।
महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने पिछले दिनों पांढुर्ना के शास्त्री वार्ड निवासी ३२ वर्षीय चरण सिंह पिता गब्बू सिंह भादा को पकड़ा था। पुलिस पूछताछ में चरण सिंह ने वरुड़ के दो एटीएम में सेंधमारी के प्रयास समेत चोरी की १३ वारदात करना कबूल लिया है। आरोपी से ५८ ग्राम वजनी सोने के जेवर, चोरी के रुपए से खरीदी गई कार समेत ४ लाख १० हजार रुपए कीमत की सामग्री जब्त की गई है। पुलिस चरण सिंह के साथियों की तलाश कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे, एसआई नितिन चुलपार, संतोष मुंदाने, बलवंत दाभने, रवींद्र बावने, दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे, साईबर सेल के सागर थापड, रितेश वानखडे, शिवा शिरसाठ, सरीता चौधरी शामिल है।
 

Tags:    

Similar News