रेलवे स्टेशन पर बढ़ेंगी पार्किंग फैसिलिटीज, योजना पर काम शुरू - वाहनों के लिए लेन सिस्टम बनाया जाएगा

रेलवे स्टेशन पर बढ़ेंगी पार्किंग फैसिलिटीज, योजना पर काम शुरू - वाहनों के लिए लेन सिस्टम बनाया जाएगा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-03 10:07 GMT
रेलवे स्टेशन पर बढ़ेंगी पार्किंग फैसिलिटीज, योजना पर काम शुरू - वाहनों के लिए लेन सिस्टम बनाया जाएगा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना की महामारी के दौर में आपदा को अवसर मानते हुए पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने जबलपुर मंडल के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों की गति को जहाँ एक ओर तेजी से पूरा करने में ताकत झोंक दी है, वहीं मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 6 के बाहर पार्किंग फैसिलिटीज को बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है, जिस पर काम शुरू कर दिया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर डेवलप करने की योजना के तहत सबसे पहले रेल प्रशासन पार्किंग को आधुनिक बनाने की दिशा में काम कर रहा है, जिसमें सबसे पहले प्लेटफॉर्म नं. 6 की अव्यवस्थित पार्किंग को व्यवस्थित कर उसे स्टेशन आने वाले लोगों और यात्रियों की सुविधा के अनुसार विकसित किया जा रहा है। वाहनों की पार्किंग के लिए पेमेंट गेट-वे बनेगा, साथ ही सुंदर गार्डन के साथ फूड कोर्ट भी तैयार किया जाएगा। 
पीछे हटेगा पार्किंग एरिया, ऑटो लेन भी बनेगी 
वर्तमान में मालगोदाम चौक, इंदिरा मार्केट और एल्गिन अस्पताल के सामने वाले रास्ते से बड़ी संख्या में वाहनों की कतारें प्लेटफॉर्म नं. 6 के बाहर लगी रहती हैं, जिससे दिन भर जाम के हालात बनते हैं। इसे व्यवस्थित करने के लिए रेल प्रशासन ने महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर एक पुराने भवन को तोड़ दिया है। अब दूसरी कड़ी में स्टेशन की ओर आने वाले वाहनों के लिए लेन सिस्टम बनाया जाएगा, जिसमें बसों को फस्र्ट  लेन में रखा जाएगा और छोटे वाहनों को सेकेंड लेन में लाया जाएगा, ताकि वो यात्रियों को ड्रॉप एंड गो एरिया में छोड़कर वापस लौट सकें। वहीं पार्किंग एरिया को पीछे ले जाने के लिए ऑटो लेन भी बनाई जाएगी। बताया जा रहा है िक पार्किंग शुल्क के लिए भी ई-पेमेंट का सिस्टम लागू किया जाएगा। माना जा रहा है िक इस सप्ताह पार्किंग को बेहतर बनाने का काम तेजी पकडऩे लगेगा, जिससे प्लेटफॉर्म पर आने वाले यात्री बिना रोक-टोक आ सकेंगे और जाम से भी उन्हें निजात मिलेगी। 
 

Tags:    

Similar News