देखो इजराइल जैसे छोटे देश ने कर दिखाया, पटोले ने सरकार से कहा - घर-घर वैक्सीनेशन शुरु करने की जरूरत 

देखो इजराइल जैसे छोटे देश ने कर दिखाया, पटोले ने सरकार से कहा - घर-घर वैक्सीनेशन शुरु करने की जरूरत 

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-21 12:17 GMT
देखो इजराइल जैसे छोटे देश ने कर दिखाया, पटोले ने सरकार से कहा - घर-घर वैक्सीनेशन शुरु करने की जरूरत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कोरोना टीका प्रभावी साबित हो रहा है। इस लिए संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगाई पाबंदियों को देखते हुए लोगों को घर-घर जाकर टीका लगाया जाए। इसके लिए राज्य सरकार अभियान शुरु करें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। पटोले ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों को कोरोना टीका लगाने की अनुमति दी है। पर सख्त पाबंदियों के चलते लोगों का टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्र भी कम हैं। जो केंद्र हैं तो वे दूर-दूर स्थित हैं। साथ ही टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ बढ़ने से संक्रमण का भी खतरा है। इसलिए राज्य सरकार घर-घर जाकर टीका लगाने के लिए अभियान शुरु करें।

पटोले ने कहा कि कोरोना टीका दुनियाभर में इस महामारी से निपटने का अच्छा हथियार साबित हो रहा है। इजराइल जैसे छोटे देश ने यह कर दिखाया है। अमेरिका, ब्रिटेन सहित अन्य देशों में भी बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरु है। महाराष्ट्र भी देश में सबसे आगे रहते हुए अब तक एक करोड़ लोगों को टीका लगा चुका है। अब स्वयंसेवी संगठनों और सरकारी कर्मचारियों की मदद से घर-घर जाकर टीका लगाने का कार्य शुरु करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना से सालभर बहुत नुकसान हो चुका है। इसलिए अब इस नुकसान को रोकने के लिए सही फैसले की जरुरत है।      

 

Tags:    

Similar News