शपथग्रहण समारोह में पवार को मिला था पहली पंक्ति का न्यौता, ये कर बैठे भूल..

शपथग्रहण समारोह में पवार को मिला था पहली पंक्ति का न्यौता, ये कर बैठे भूल..

Tejinder Singh
Update: 2019-06-05 17:31 GMT
शपथग्रहण समारोह में पवार को मिला था पहली पंक्ति का न्यौता, ये कर बैठे भूल..

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राकांपा सुप्रीमों शरद पवार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पांचवीं पंक्ति में सीट मिलने की वजह से शामिल नहीं होने की खबर पर अब नया मोड़ आ गया है। राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को साफ किया है कि शरद पवार को शपथग्रहण समारोह में वीवीआईपी सेक्शन की पहली पंक्ति का न्यौता भेजा गया था, न कि पांचवीं पंक्ति का। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने पवार के न्यौते को लेकर मीडिया में उठे विवाद के बाद आज ट्वीट करके यह जानकारी दी है। मलिक ने बताया कि पवार को वीवीआईपी सेक्शन की पहली पंक्ति में बैठने की जगह आवंटित की गई थी, जहां दूसरे महत्वपूर्ण लोग बैठे थे। मलिक ने ट्वीट करके कहा ‘30 मई को हुए शपथग्रहण समारोह में शरद पवार को ‘वी’ सेक्शन के लिए आमंत्रित किया गया था, जहां अधिकतर महत्वपूर्ण अतिथि बैठे थे। ‘वी’ सेक्शन में भी उन्हंे पहली सीट दी गई थी। उनके कार्यालय में कोई व्यक्ति ‘वी’ (वीवीआईपी) को रोमन का ‘वी’ (पांच) समझ बैठा’। 

वीवीआईपी के ‘वी’ को समझने में गलती कर बैठे पवार  

बता दें कि राकांपा सुप्रीमों 30 मई को राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। जब इस पर सवाल किया गया तो राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा था कि चूंकि पवार को शपथग्रहण समाराेह में पांचवीं पंक्ति में बैठने के लिए आमंत्रित किया गया था, लिहाजा वह समारोह में शामिल नहीं हुए। राष्ट्रपति भवन से आज जारी स्पष्टीकरण के बाद अब शरद पवार के कार्यालय के उस व्यक्ति की समझ पर सवाल उठ रहा है, जिसने उन्हें यह समझाया कि न्यौता पांचवीं पंक्ति के लिए है।
 

Tags:    

Similar News