महाराष्ट्र में तीन दलों के बीचे होने वाले गठबंधन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

महाराष्ट्र में तीन दलों के बीचे होने वाले गठबंधन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

Tejinder Singh
Update: 2019-11-14 14:44 GMT
महाराष्ट्र में तीन दलों के बीचे होने वाले गठबंधन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में किसी भी दल को बहुमत नही होने के कारण सरकार बनाने के लिए तीन दलों के बीच गठबंधन बनाने की कवायद चल रही है। हालांकि इन दलों के बीच औपचारिक तौर पर अभी गठबंधन नही हुआ है, लेकिन इससे पहले ही गुरुवार को इन दलों के बीच होने वाले गठबंधन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। यह याचिका अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता प्रमोद जोशी ने दायर की है। याचिकाकर्ता का कहना है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस जनमत के खिलाफ जाकर गठबंधन बना रहे है।

चुनाव के बाद गठबंधन बनाने की इनकी कवायद असंवैधानिक है। याचिका में यह भी मांग की गई है कि इस गठबंधन से मुख्यमंत्री ना बनने दिया जाए। बता दें कि इससे पहले शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी द्वारा अतिरिक्त समय नही देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है

 

Tags:    

Similar News