पीएमसी बैंक घोटाला : पूर्व निदेशक अरोरा को 22 तक पुलिस हिरासत     

पीएमसी बैंक घोटाला : पूर्व निदेशक अरोरा को 22 तक पुलिस हिरासत     

Tejinder Singh
Update: 2019-10-17 15:39 GMT
पीएमसी बैंक घोटाला : पूर्व निदेशक अरोरा को 22 तक पुलिस हिरासत     

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की स्थानीय अदालत ने पंजाब-महाराष्ट्र को-आपरेटिव बैंक (पीएमसी) घोटाले के आरोपी बैंक के पूर्व निदेशक सुरजीत सिंह अरोरा को 22 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मुंबई  पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अरोरा को बुधवार को गिरफ्तार किया था। अरोरा की इस मामले में पांचवी गिरफ्तारी है। अरोरा को गुरुवार को मैजिस्ट्रेट एसजी शेख के सामने पेश किया गया। इस दौरान पुलिस ने अपने हिरासत आवेदन में दावा किया था कि आरोरा की इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका है। क्योंकि अरोरा बैंक की उस कमेटी के सदस्य थे जो कर्ज को मंजूरी देती थी। इसलिए उनसे हिरासत में पूछताछ किया जाना जरुरी है। पुलिस के इस आग्रह के स्वीकार करते हुए मैजिस्ट्रेट ने अरोरा को 22 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस बीच मामले में आरोपी बैंक के पूर्व निदेशक जॉय थॉमस को भी कोर्ट में पेश किया गया।

थॉमस की हिरासत अवधि गुरुवार को समाप्त हो गई थी। हालांकि पुलिस ने थॉमस की हिरासत अवधि बढाने की मांग की लेकिन थॉमस के वकील ने इसका विरोध किया। इसे देखते हुए कोर्ट ने थॉमस को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब तक इस मामले में एचडीआईएल के निदेशक राकेश वाधवान, उसके बेटे सारंग, वरियाम सिंह, जॉय थामस व सुरजीत सिंह अरोरा को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि पीएमसी मामले को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर बांबे हाईकोर्ट ने 22 अक्टूबर को सुनवाई रखी है। 

 

Tags:    

Similar News