सिवनी में संघ नेताओं के हत्यारों पर इनाम घोषित, गांव में तनाव बरकरार

सिवनी में संघ नेताओं के हत्यारों पर इनाम घोषित, गांव में तनाव बरकरार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-21 09:53 GMT
सिवनी में संघ नेताओं के हत्यारों पर इनाम घोषित, गांव में तनाव बरकरार

डिजिटल डेस्क,सिवनी। कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत मेहरापिपरिया गांव में रविवार शाम को संघ के दो नेताओं की हत्या के मामले में पुलिस ने 15 नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी महानंद पटले पर 20 हजार और अन्य आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा कर दी है। घटना को देखते हुए रात से ही मौके पर पुलिस बल तैनात है।

गौरतलब है कि मेहरा पिपरिया सरपंच अशोक पटले और उसके भाई ज्ञानी पटले, राधेश्याम कटरे व फूलसिंह पटले पर आरोपी महानंद पटले और उसके साथी धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए थे। इस मामले में चारों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया। महाराष्ट्र क्षेत्र के देवलापार गांव के पास अशोक और उसके भाई ज्ञानी ने दम तोड़ दिया। जबकि राकेश और फूलसिंह का इलाज नागपुर में जारी है।
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। बड़े हत्याकांड को देखते हुए पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। फिलहाल आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है। वहीं पुलिस ने विशेष डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी में वीडियो रिकार्डिंग कर दोनों शवों का पीएम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है।

ये हैं आरोपी ?
पुलिस के मुताबिक महानंद पटले पिता रामदयाल पटले व उसका भाई आनंद पटले ,लोकेश टेमरे पिता ज्वालसिंह टेमरे, रीतेश ठाकुर ,कपिल पिता विश्राम राहंगडाले, गोविद पिता प्रभुदयाल पटले, नीलेश पिता रामफल भगत, दिनेश भगत पिता रामरस भगत, राहुल उर्फ अंकित पिता रिखीराम पटले, मनीष बोपचे पिता मुन्नालाल बोपचे, शिवशंकर पिता प्रभुदयाल पटले, संजू उर्फ संजय पिता मुन्नालाल बोपचे, गिरिष पटले पिता जनार्धन पटले, कृष्णकुमार पटले पिता जनार्धन पटले और नंदकिशोर भगत पिता धनीराम भगत आरोपी हैं।
 

Similar News