पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,पिस्टल और कारतूस जब्त

शातिर बदमाश ने मूर्ति लेने आए युवकों पर दागी गोलियां पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,पिस्टल और कारतूस जब्त

Safal Upadhyay
Update: 2022-09-27 09:23 GMT
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,पिस्टल और कारतूस जब्त

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरहा टोला में दुर्गा प्रतिमा लेने आए युवकों पर देशी पिस्टल से गोली चलाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टीआई एसएम उपाध्याय ने बताया कि बृजकिशोर पुत्र स्वर्गीय सुरेशचंद गुप्ता 40 वर्ष, अपने साथी अमित गुप्ता, सौरभ गुप्ता और प्रिंस गुप्ता के साथ रविवार रात को आजाद चौक निवासी मूर्तिकार जय के पास प्रतिमा लेने आए थे, लेकिन उसने कुछ काम बाकी होने का हवाला देकर सुबह तक रुकने के लिए कहा।  

किए 2 फायर 

सोमवार सुबह लगभग साढ़े 5 बजे मोहल्ले में ही रहने वाला आरोपी प्रकाश उर्फ गुड्डा पुत्र स्वर्गीय अमृतलाल साहू 42 वर्ष, आ धमका और बृजकिशोर व उनके साथियों से गाली-गलौज करने लगा। इस बात का विरोध करने पर आरोपी भड़क गया और घर की छत पर चढ़कर पिस्टल से फायर कर दिया, मगर गोली दूर से निकल गई। तब आरोपी ने नीचे आकर दूसरा फायर झोंक दिया, इस दफा बुलेट सौरभ गुप्ता की टी-शर्ट को छूकर चली गई।

एक घंटे में हमलावर को पकड़ा 

फायरिंग के बीच किसी ने डॉयल 100 पर फोन कर दिया, तो पुलिस टीम आनन-फानन बजरहा टोला पहुंच गई, जिसके बाद हमलावर गुड्डा भाग निकला। हालांकि  एक घंटे के अंदर ही घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। आरोपी के कब्जे से देशी पिस्टल के साथ 2 जिंदा कारतूस और खाली खोखे जब्त करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 307 और आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
 

Tags:    

Similar News