'भगवान' के नाम पर करते थे ठगी, गिरोह का पर्दाफाश

'भगवान' के नाम पर करते थे ठगी, गिरोह का पर्दाफाश

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-19 10:14 GMT
'भगवान' के नाम पर करते थे ठगी, गिरोह का पर्दाफाश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। "भगवान" के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने तीन आरोपियों को रायगढ़ पुलिस से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्त में लिया है। जिनसे ठगी के दो मामले उजागर हुए। आरोपियों में वसीम सिरास अब्बास (34) अंबवली कल्याण ठाणे, जयकुमार दशरथ रजक (35), और इरफान उर्फ इप्पू एहसान खान (40) है, जिनमें एहसान जहांगीरबाद भोपाल का निवासी है। तीनों आरोपियों से पुलिस ने सोना सहित 65 हजार रुपए जब्त किए हैं। भगवान के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी वसीम, इरफान और जयकुमार को रायगढ़ जिले के खापोली पुलिस ने गिफ्तार किया। यह तीनों आरोपी रायगढ़ जिले के खापोली शहर में कई नागरिकों को चूना लगा चुके थे। 

लोगों को लगाते थे चूना
आरोपियों में वसीम नागपुर में जुनी शुक्रवारी में रहने वाली 70 वर्षीय महिला कमलाबाई शाहू के पास अप्रैल 2017 को आया। उस समय कमलाबाई घर के पास विद्यार्थी पुस्तकालय में बैठी थीं। उसने कहा कि उसे सराफा दुकान शुरू करना है। अपने झांसे में लेकर वसीम उनके गले से सोने की चेन और अंगूठी सहित करीब 25 हजार रुपए के गहने लेकर चंपत हो गया। जब महिला को इस बात का पता चला तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Similar News