कंगना के खिलाफ दर्ज हुआ कॉपीराइट और धोखाधड़ी का मामला

कंगना के खिलाफ दर्ज हुआ कॉपीराइट और धोखाधड़ी का मामला

Tejinder Singh
Update: 2021-03-13 11:07 GMT
कंगना के खिलाफ दर्ज हुआ कॉपीराइट और धोखाधड़ी का मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर मुश्किल में हैं। रनौत उनकी बहन रंगोली समेत चार लोगों के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और कॉपीराइट के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। दिद्दा द वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर नाम की किताब के लेखक आशीष कौल की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। कंगना की आगामी फिल्म मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लेजेंड ऑफ दिद्दा नाम की फिल्म को लेकर यह विवाद हुआ है। सीनियर इंस्पेक्टर गजानन काब्दुले ने एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि अदालत के आदेश के मुताबिक यह एफआईआर दर्ज की गई है।

इस मामले में कौल ने बांद्रा स्थित अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी न्यायालय में शिकायत की थी। कौल का दावा है उन्होंने कंगना को अपनी किताब के कुछ हिस्से ईमेल के जरिए भेजे थे। उनकी कहानी के कुछ हिस्सों को उनकी मंजूरी के बिना ही  रनौत ने अपनी आगामी फिल्म को लेकर किए गए ट्वीट में इस्तेमाल किया। अदालत ने सुनवाई के बाद  आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। जिसके मुताबिक खार पुलिस ने कंगना रनौत उनकी बहन रंगोली चंदेल के साथ कमलकुमार जैन और अक्षत रनौत के खिलाफ विश्वासघात, धोखाधड़ी और कॉपीराइट कानून के उल्लंघन के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की हैं। 

Tags:    

Similar News