पुलिस ने मारा छापा, मिली 200 लीटर अवैध शराब

पुलिस ने मारा छापा, मिली 200 लीटर अवैध शराब

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-19 08:20 GMT
पुलिस ने मारा छापा, मिली 200 लीटर अवैध शराब

डिजिटल डेस्क, सतना। आबकारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर नहर के किनारे रखी 200 लीटर अवैध शराब जब्त कर ली है। वहीं घटना से आरोपी फरार होने में कमयाब रहा। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामले को दर्ज किया है।
सूचना पर तत्काल की कार्यवाही-
अवैध शराब का गोरखधंधा चला रहे माफिया पर करारी चोट करते हुए, आबकारी टीम ने पथरौंधा में छापा मारकर 200 लीटर कच्ची शराब जब्त कर ली है। मौके से आरोपी नहीं मिलने पर अज्ञात के विरूद्ध कड़ी कारवाई चल रही है। जिला दंडाधिकारी डा. सतेन्द्र सिंह के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त पीएल राकेश द्वारा मैदानी अमले को सक्रिय किया गया था। मुखबिर से मिली सूचना पर नागौद सर्किल प्रभारी मीरा सिंह ने सहयोगी अमले के साथ पथरौंधा में नहर के किनारे दबिश देकर तलाशी ली और वहाँ से 6 टयूब में लगभग 2 सौ लीटर शराब जब्त की है। हालांकि काफी देर तक खोज करने के बावजूद आरोपी हाथ नहीं आए। लिहाजा टीम इंचार्ज ने मुखबिरों को काम पर लगा दिया गया है। गौरतलब है कि, पथरौंधा में पहले भी अवैध शराब का कारखाना पकड़ा जा चुका है। यहां माफिया बड़े-बड़े भूमिगत चेम्बरों में महुआ सड़ाकर कच्ची शराब तैयार करते हैं।
यहां भी हुई कार्रवाई-
पथरौंधा के अलावा नागौद सर्किल की टीम ने उचेहरा नगर के कठरा मोहल्ले में किराना दुकान की तलाशी लेकर आरोपी अनीता मारवाड़ी और उसके पति सुनील के कब्जे से 20 पाव अंग्रेजी शराब जब्त कर ली है और दूसरी ओर सेमरी मोड़ पर स्थित मिश्रा ढाबा से गुड्डू मिश्रा और उसके पुत्र रामनरेश के कब्जे से 6 पाव देशी प्लेन शराब बरामद की है। मानिकपुर गांव के नागौद थाना क्षेत्र से सुरेश कुशवाहा को 3 लीटर व राममिलन कुशवाहा को 1 लीटर मदिरा बेचते पकड़ लिया गया है। इसी प्रकार मैहर सर्किल प्रभारी नीलेश गुप्ता ने ग्राम इटहरा से बुद्धू नामक शख्स को 1 लीटर और दशईपुर से शकुंतला तथा उसके पति शोभीलाल को 3 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा है। वहीं दूसरी ओर रूपगंज निवासी नत्थूलाल तथा उसके पुत्र रघुवरशरण कब्जे से 12 पाव देशी मदिरा जब्त कर ली गई है।
इनकी रही विशेष भूमिका-
कार्रवाई में कोठी सर्किल प्रभारी सोनिया ठाकुर, आरक्षक शंकर दयाल प्रजापति, बद्री पांडेय, धर्मराज सिंह, राजललन शुक्ला, मंगलदीन प्रजापति, संतोष चौधरी, शिवशंकर पांडेय व सैनिक आनंदी ने अहम भूमिका निभाई है।

Similar News