भाजपा विधायक मेहता व अन्य के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

भाजपा विधायक मेहता व अन्य के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

Tejinder Singh
Update: 2019-09-21 16:02 GMT
भाजपा विधायक मेहता व अन्य के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस ने सीआरजेड व पार्यवरण से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर शनिवार को मीरा-भायंदर इलाके से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नरेंद्र मेहता, मीरा भायंदर महानगरपालिका के आयुक्त व सेवन इलेवन होटल को मंजूरी देने से जुड़े अधिकारियों तथा होेटल के संचालक व भागीदारों के खिलाफ आपराधिरक मामला दर्ज कर लिया है। पत्रकार व एक्टिविस्ट धीरज परब इस मामले में शिकायतकर्ता है। उन्होंनेे ने ही इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस को आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था। पुलिस को दी गई शिकायत में परब ने दावा किया है कि होटल के निर्माण के लिए अवैध तरीके से मनपा की मंजूरी ली गई है। इसके साथ नियमों के विपरीत जाकर मैंग्रोव को काटा गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 166,167,34 व पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा 15,17 तथा नगर रचना अधिनियम की धारा 52 व 53 के तहत मामला दर्ज किया है। 
 

Tags:    

Similar News