रेस्टॉरेंट में चल रहा था हुक्का बार, पुलिस पहुंची तो मची भगदड़ 

रेस्टॉरेंट में चल रहा था हुक्का बार, पुलिस पहुंची तो मची भगदड़ 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-27 09:42 GMT
रेस्टॉरेंट में चल रहा था हुक्का बार, पुलिस पहुंची तो मची भगदड़ 

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र के नेपियर टाउन में स्थित द पैराडाइज रेस्टॉरेंट में रात करीब 8 बजे पुलिस जब छापा मारने गई तो वहां नशे का धुआं चारों तरफ फैल रहा था। वहां चार युवक बैठकर हुक्का गुड़गुड़ा रहे थे। पुलिस को देखकर भगदड़ मच गई। हुक्का पीने वाले युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया। इस मामले में जानकारी मिली है कि कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि द पैराडाइज रेस्टॉरेंट में हुक्का बार की वजह से वहां बैठना मुश्किल हो रहा है। यह शिकायत मिलने के बाद  थाना प्रभारी ओमती  एस.पी. सिंह बघेल अपने बल के साथ जब रेस्टॉरेंट पहुंचे तो उन्हें वहां पर हुक्का पीते लोग मिल गए।

पुलिस ने हुक्का बार चलाने वाले राज खटीक को सबसे पहले दबोचा जो कि हुक्का भर रहा था। इनके अलावा हुक्का पीने वाले ऋषभ साहू, कृष्णा पटेल, रक्कल खटीक तथा  निहाल खटीक को हुक्का पीते पकड़ा गया है। पुलिस ने यहाँ से चार हुक्का एवं तम्बाकू जब्त किया है। 
 

दो फड़ों पर छापा मारकर 8 जुआड़ी पकड़े

केंट थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो स्थानों पर छापा मारकर जुआ फड़ पकड़े। छापे के दौरान पुलिस ने 8 जुआड़ियों को पकड़कर उनके पास से 24 हजार रुपये की जब्ती बनाई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि केंट स्थित जग्गू का बाड़ा में फड़ जमा हुआ है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की, जिससे वहां पर भगदड़ मच गयी। पुलिस ने वहाँ पर जुआ खेल रहे गुड्डू उर्फ महफूज इलाही, रोहित जाटव  दोनों निवासी मोतीराम कम्पाउंड सदर,सलमान निवासी पीरजी का बगीचा, मोह. समद निवासी जग्गू का बाड़ा को पकड़कर 15 हजार 300 रुपये एवं ताश के पत्ते जब्त किए। वहीं हेलटगंज ईदगाह के मैदान में घेराबंदी कर वहां जुआ खेल रहे शेख सलीम निवासी राजीव गांधी नगर कटंगा, शेख शहजाद, शेख छोटू, जग्गू शर्मा  तीनों निवासी जग्गू का बाड़ा को पकड़कर उनके पास से  9 हजार रुपये एवं 52 ताश के पत्ते जब्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 
 

Tags:    

Similar News