पुलिस ने सुलझाई डेढ़ साल के बच्चे के अपहरण की गुत्थी, मांगी थी पांच लाख की फिरौती

पुलिस ने सुलझाई डेढ़ साल के बच्चे के अपहरण की गुत्थी, मांगी थी पांच लाख की फिरौती

Tejinder Singh
Update: 2019-07-12 17:00 GMT
पुलिस ने सुलझाई डेढ़ साल के बच्चे के अपहरण की गुत्थी, मांगी थी पांच लाख की फिरौती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डेढ़ साल के बच्चे की अपहरण की गुत्थी को सुलझाते हुए ठाणे पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित रिहा कराते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। छह दिनों पहले अगवा किए गए बच्चे को रिहा करने के लिए आरोपी परिवार से पांच लाख रुपए की फिरौती मांग रहा था। आरोपी बच्चे के चाचा की जान पहचान का था। गिरफ्तार आरोपी का नाम नागेश पासी है। मामले में बच्चे के पिता मोनू कुमार पासी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मोनू ने बताया कि उसका भाई अवधेश कुमार शनिवार को उसके बेटे को घुमाने ले गया था। इसी दौरान उसे रास्ते में नागेश मिला। नागेश ने आकाश नाम के बच्चे को अपनी गोद में ले लिया और अवधेश से कहा कि सामने की दुकान में उसके लिए किसी ने बैग रखा है। अवधेश वापस आया तो वहां नागेश और आकाश दोनों नहीं दिखे।

बच्चा काफी देर तक घर नहीं आया और नागेश से संपर्क की कोशिशें कामयाब नहीं हुई तो मुंब्रा पुलिस स्टेशन में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद नागेश ने उत्तर प्रदेश में रहने वाले मोनू के चचेरे भाई को फोन किया और बच्चे को सुरक्षित रिहा करने के लिए पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी। इस बीच समानांतर छानबीन में जुटी अपराध शाखा ने फिरौती मांगने के लिए इस्तेमाल मोबाइल फोन की जांच की तो उसका लोकेशन पालघर जिले के बोइसर में मिला। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को दबोच लिया और बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार तक पहुंचा दिया। 

Tags:    

Similar News