कड़ी धूप में खड़ा कर पुलिस दिखाएगी की 3 घंटे की करोनो फिल्म - लॉकडाउन तोडऩे वाले सावधान रहें

कड़ी धूप में खड़ा कर पुलिस दिखाएगी की 3 घंटे की करोनो फिल्म - लॉकडाउन तोडऩे वाले सावधान रहें

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-09 13:41 GMT
कड़ी धूप में खड़ा कर पुलिस दिखाएगी की 3 घंटे की करोनो फिल्म - लॉकडाउन तोडऩे वाले सावधान रहें

डिजिटल डेस्क सतना। अकारण लॉकडाउन तोड़ कर सड़क पर आने वालों को पुलिस अब सिटी कोतवाली परिसर में कड़ी धूप में सोशल डिस्टेंसिंग सर्किल पर खड़ा करके 3 घंटे तक नोवल कोरोना वायरस के भयावह खतरों पर बनी हॉरर फिल्म दिखाएगी। कहानी यहीं खत्म नहीं होगी। वाहन की जब्ती के अलावा एफआईआर भी काटी जाएगी। एसपी रियाज इकबाल के निर्देश पर बुधवार को कोतवाली तिराहे पर की गई कॉम्बिंग के फंदे में फंसे 151 मनचलों को उक्त आशय की अंतिम हिदायत दी गई। 
 पकड़े गए 214 वाहन 
एडीशनल एसपी गौतम सोलंकी के नेृतत्व में प्रतीकात्मक तौर नाकाबंदी के दौरान पकड़ में आए आरोपियों को कोतवाली में सोशल डिस्टेंस के साथ खड़े रहने की ट्रेनिंग भी दी गई। प्रशिक्षण एक घंटे चला। आइंदा ऐसा नहीं करने की शर्त पर  अंतत: संतरे गिफ्ट करके सभी को छोड़ दिया गया। जाते-जाते इस बात की हिदायत दी गई कि अगर अब पकड़ में आए तो 3 घंटे की हॉरर मूवी दिखाने के बाद बुक कर दिया जाएगा। कॉम्बिंग में सीएसपी विजय प्रताप सिंह, डीएसपी  हितिका बंसल, यातायात डीएसपी यातायात किरण किरो,  सिटी कोतवाल संतोष तिवारी, कोलगवां टीआई मोहित सक्सेना, सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी और यातायात प्रभारी वर्षा सोनकर भी शामिल थीं। इसी बीच जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 63 वाहन पकड़े गए।  मैहर में 48,रामनगर में
5, नागौद में 7 और कोटर थाना क्षेत्र में 3 वाहन पकड़े गए।
 

Tags:    

Similar News