सियासी झटका : एनसीपी उम्मीदवार नमिता मुंदडा हुईं भाजपा में शामिल

सियासी झटका : एनसीपी उम्मीदवार नमिता मुंदडा हुईं भाजपा में शामिल

Tejinder Singh
Update: 2019-09-30 14:13 GMT
सियासी झटका : एनसीपी उम्मीदवार नमिता मुंदडा हुईं भाजपा में शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में शुरु दलबदल का सिलसिला विधानसभा चुनाव घोषित होने के बाद और तेज हो गया है। बीड जिले की केज विधानसभा से राकांपा की तरफ से घोषित उम्मीदवार नमिता मुंदडा सोमवार को भाजपा में शामिल हो गई। राज्य की महिला व बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। नमित पूर्व मंत्री दिवंगत विमलताई मुंदडा की बहु हैं। इससे विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे को झटका लगा है। धनंजय बीड में राकांपा के बड़े चेहरे हैं और पंकजा का अपने चचेरे भाई धनंजय से राजनीतिक अदावत जगजाहिर है।   

पिछले दिनों अपने बीड दौरे के वक्त राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने नमिता सहित बीड जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए राकांपा उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था। उसके बाद नमिता ने फेसबुक पोस्ट कर विधानसभा चुनाव के लिए लोगों से समर्थन मांगा था लेकिन इस पोस्ट में राकांपा के किसी नेता का तस्वीर नहीं थी। इसके बाद ही नमिता के राकांपा छोड़ने की चर्चा शुरु हुई थी।   नमिता मुंदडा बीड़ जिले में पार्टी की लोकसभा सदस्य प्रीतम मुंडे और राज्य मंत्री पंकजा मुंडे की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुईं। नमिता 2014 के विधानसभा चुनाव में केज सीट से भाजपा की संगीता थोंब्रे के हाथों चुनाव हार गई थीं।

 

Tags:    

Similar News