प्रशांत खरे का जबलपुर मेडिकल कालेज में चयन

पन्ना प्रशांत खरे का जबलपुर मेडिकल कालेज में चयन

Ankita Rai
Update: 2022-02-11 07:52 GMT
प्रशांत खरे का जबलपुर मेडिकल कालेज में चयन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के होनहार छात्र प्रशांत खरे का चयन एमबीबीएस हेतु जबलपुर मेडिकल कालेज में हुआ है। छात्र ने नीट परीक्षा २०२१ में ५८५ अंक प्राप्त किये थे और मध्य प्रदेश में ४८७ रेंक के साथ वह चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर में प्रवेश के लिये चयनित हुए प्रतिभाशाली छात्र ने २०२० में केन्द्रीय विद्यालय में अध्ययन कर १२वी की परीक्षा उत्तीर्ण की एवं ड्राप करते हुए पन्ना शहर में अपने घर में ही रहकर ही मेडिकल की नीट परीक्षा के लिये तैयारी की तथा सफल हुए। प्रशांत के पिता प्रदीप कुमार खरे शिक्षक एवं माता श्रीमती साीमा खरे गृहणी है। छात्र ने बताया कि चयन होने के बाद उसने मेडिकल कालेज जबलपुर में प्रवेश ले लिया है। छात्र की सफलता पर नगर के गणमान्य नागरिकों, विद्यालय प्राचार्य, शिक्षकों तथा परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी है। 

Tags:    

Similar News