प्रताप सरनाईक ने भाजपा नेता सौमैया के खिलाफ किया 100 करोड़ रुपए का मानहानि दावा

प्रताप सरनाईक ने भाजपा नेता सौमैया के खिलाफ किया 100 करोड़ रुपए का मानहानि दावा

Tejinder Singh
Update: 2021-07-29 15:08 GMT
प्रताप सरनाईक ने भाजपा नेता सौमैया के खिलाफ किया 100 करोड़ रुपए का मानहानि दावा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने भाजपा नेता किरीट सौमैया के खिलाफ 100 करोड़ रुपए के मानहानि का दावा दायर किया है। घोटालों को लेकर सोमैया के आरोपों के बाद सरनाईक ने पहले ही माफी न मांगने पर सोमैया के खिलाफ मानहानि का दावा दायर करने की चेतावनी दी थी। अब उन्होंने ठाणे की सिविल कोर्ट में सोमैया के खिलाफ मानहानि का दावा दायर किया है। वहीं किरीट ने कहा है कि वे धमकियों और मानहानि के दावों से डरकर चुप नहीं रहेंगे और घोटालों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। सरनाईक का दावा है कि उन्होंने मीरा भाईंदर इलाके में युवक प्रतिष्ठान द्वारा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाकर 16 जगहों पर बनाए गए शौचालय का मुद्दा उठाया था। शौचालय सीआरजेड और मैंग्रोव के क्षेत्र में बनाए गए थे और इसके लिए सोमैया ने अपनी राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल किया था और फर्जी कागजात पेश कर मनपा अधिकारियों से बिल भी वसूल लिया था। युवक प्रतिष्ठान की संचालिका मेघा सोमैया है जो किरीट की पत्नी हैं। सरनाईक के मुताबिक उन्होंने फरवरी महीने में इस मामले को उठाया था और सोमैया दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने मामला आर्थिक अपराध शाखा को सौंपते हुए इसकी जांच के निर्देश दिए थे। सरनाईक का दावा है कि यह घोटाला सामने आने के बाद सोमैया ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए। उनके खिलाफ बदनाम करने वाले पोस्टर लगाए गए। लगातार प्रेस कांफ्रेंस में झूठे आरोप लगाकर सोमैया ने जनता में उनकी छवि खराब करने की कोशिश की। इस मामले में सोमैया को माफी मांगने के लिए नोटिस दी गई लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया गया है। सरनाईक ने कहा कि झूठे आरोप लगाकर मेरी छवि को नुकसान पहुंचाया गया है इसीलिए मामले में सोमैया के खिलाफ मानहानि का दावा किया गया है। अब उन्हें झूठे आरोपों को लेकर अदालत में जवाब देना होगा।        

चोर मचाए शोर-सोमैया

अपने खिलाफ मानहानि के दावे को सोमैया ने चोर मचाए शोर की संज्ञा देते हुए कहा है कि एनएसईएल घोटाले के पैसे से टिटवाला में खरीदी गई सरनाईक की 78 एकड़ जमीन जब्त कर ली गई है। ईडी एमएमआरडीए सिक्योरिटी कांट्रैक्ट घोटाले में उनकी जांच कर रही है। ठाणे के विहंग गार्डन इमारत में अवैध निर्माण की सुनवाई लोकायुक्त द्वारा की जा रही है। इस तरह की धमकियों और मानहानि के दावों के आगे हम नहीं झुकेंगे। 
 

Tags:    

Similar News