इलेक्ट्रिक, मेंटेनेंस और सिविल की कमान पीएमसी से छीन जेनको को देने की तैयारी

इलेक्ट्रिक, मेंटेनेंस और सिविल की कमान पीएमसी से छीन जेनको को देने की तैयारी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-17 10:06 GMT
इलेक्ट्रिक, मेंटेनेंस और सिविल की कमान पीएमसी से छीन जेनको को देने की तैयारी

बिजली कंपनियों के मुख्यालय शिफ्टिंग में रोक के बाद पॉवर मैनेजमेंट कंपनी को कमजोर करने नया फॉर्मूला
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
चार माह पूर्व बिजली कंपनियों के मुख्यालय को भोपाल ले जाने की कवायद शुरू हुई थी, जिसका विरोध होने से उस वक्त मामला शांत हो गया था, मगर अब पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के तीन बड़े और महत्वपूर्ण विभागों को दूसरी बिजली कंपनी पॉवर जनरेशन की झोली में डालने की तैयारी की जा रही है। यह नया फॉर्मूला मैनेजमेंट कंपनी को कमजोर करने के लिए लाया जा रहा है, ताकि इसे शिफ्ट करने में आसानी हो सके। 
गौरतलब है कि विगत दिनों ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने आगमन के दौरान शक्ति भवन में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, पॉवर मैनेजमेंट, जनरेशन और ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की थी। इस दौरान जनरेशन कंपनी के एमडी और उनकी टीम के कार्यों की उन्होंने प्रशंसा की थी। सूत्र बताते हैं कि बैठक में ही जनरेशन के अधिकारियों ने पीएस को यह विश्वास दिलाया है कि उनकी कंपनी को यह विभाग सौंपे जाते हैं तो वह उनका सफल संचालन कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News