विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने भरा नामांकन, सोनिया मनमोहन रहे साथ

विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने भरा नामांकन, सोनिया मनमोहन रहे साथ

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-28 02:54 GMT
विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने भरा नामांकन, सोनिया मनमोहन रहे साथ

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने बुधवार को नॉमिनेशनल फाइल किया। इस दौरान उनके साथ सोनिया गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे। मीरा सुबह साढ़े ग्यारह बजे अपना नॉमिनेशन दाखिल करने पहुंची। एक दिन पहले ही सुषमा स्वराज के आरोपों के बाद मीरा कुमार ने भी अपने बयान जारी करते हुए कहा था कि उन पर अब तक के राजनीतिक कॅरियर में कभी किसी तरह का पक्ष-विपक्ष का आरोप नहीं लगा।

वहीं, एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद भी बुधवार को ही अपना आखिरी चौथा नॉमिनेशन लेटर दाखिल करेंगे। कोविंद ने संसद भवन में 23 जून को नॉमिनेशन फाइल किया था। उनके साथ नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, अमित शाह, मुरली मनोहर जोशी और सुषमा स्वराज मौजूद थे। करीब 15 सीएम और 28 दलों के नेता मौजूद थे। प्रणब मुखर्जी का टेन्योर 24 जुलाई को खत्म होगा। राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग 17 जुलाई को होगी। काउंटिंग 20 जुलाई को कराई जाएगी। अब तक 28 उम्मीदवार नॉमिनेशन दाखिल कर चुके हैं।

Similar News