महाराष्ट्र में कोरोनिल की बिक्री पर रोक, गृहमंत्री ने IMA और WHO का दिया हवाला 

महाराष्ट्र में कोरोनिल की बिक्री पर रोक, गृहमंत्री ने IMA और WHO का दिया हवाला 

Tejinder Singh
Update: 2021-02-23 15:40 GMT
महाराष्ट्र में कोरोनिल की बिक्री पर रोक, गृहमंत्री ने IMA और WHO का दिया हवाला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि द्वारा कोरोना के इलाज के लिए तैयार दवा कोरोनिल की बिक्री महाराष्ट्र में नहीं हो सकेगी। राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कोरोनिल को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा सवाल उठाए जाने का हवाला देते हुए कहा कि पतंजलि की दवा कोरोनिल की महाराष्ट्र में बिक्री का इजाजत नहीं दी जाएगी। 

देशमुख ने मंगलवार को ट्विट कर कहा कि कोरोनिल के तथा कथित परीक्षण पर IMA ने सवाल उठाए हैं और WHO ने कोविड के उपचार के लिए पतंजलि आयुर्वेद को किसी प्रकार की स्वीकृत देने से इंकार किया है। ऐसे में जल्दबाजी में किसी भी दवा को उपलब्ध कराना और दो वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों द्वारा इसकी सराहना करना उचित नहीं है। गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन की मौजूदगी में बाबा रामदेव ने कोरोनिल लांच की थी।  

 

Tags:    

Similar News