पूजा चव्हाण मामले में यवतमाल पहुंची पुणे पुलिस, मामले की जांच जारी  

पूजा चव्हाण मामले में यवतमाल पहुंची पुणे पुलिस, मामले की जांच जारी  

Tejinder Singh
Update: 2021-02-16 15:54 GMT
पूजा चव्हाण मामले में यवतमाल पहुंची पुणे पुलिस, मामले की जांच जारी  

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में यवतमाल कनेक्शन उजागर होने के बाद सोमवार देर रात पुणे के बनवाड़ी पुलिस मामले की जांच करने यवतमाल पहुंची। पुलिस दल में बनवाड़ी के थानेदार जयवंत जाधव समेत चार लोग थे। इस दल ने यवतमाल मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मिलिंद कांबले से पूछताछ कर पूजा के ट्रीटमेंटद संबंधी जानकारी हासिल की। डीन से पूछा गया कि क्या पूजा ने 2 से 5 फरवरी 2021 तक कोई उपचार करवाया था। यदि करवाया था तो किस बीमारी का।  बताया जा रहा है कि पूजा का इलाज यवतमाल में ही हुआ। मगर वह सरकारी अस्पताल में हुआ या निजी अस्पताल में इस बारे में अभीतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इधर पोहरादेवी के महंत सुनील महाराज ने मंगलवार को दिग्रस में निकाले गए बंजारा समाज के मोर्चे को संबोधित करते हुए दावा किया कि संजय राठोड़ 18 फरवरी को पोहरादेवी धर्मस्थल पर उपस्थित होकर मौन तोड़ेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि संजय राठोड़ ने इस्तीफा नहीं दिया है। 
 

Tags:    

Similar News