पुणे का बदमाश नागपुर जेल में एक साल के लिए बंद

एमपीडीए की कार्रवाई पुणे का बदमाश नागपुर जेल में एक साल के लिए बंद

Tejinder Singh
Update: 2022-01-28 17:19 GMT
पुणे का बदमाश नागपुर जेल में एक साल के लिए बंद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुणे शहर के बिबवेवाडी थाना क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले कुख्यात बदमाश सौरभ शरद शिंदे पर एमपीडीए की कार्रवाई कर उसे नागपुर सेंट्रल जेल में एक वर्ष के लिए भेजा गया है। कोरोना संक्रमणकाल में अब तक 150 से अधिक आरोपियों को बाहर से नागपुर की सेंट्रल जेल में भेजा गया है। इसमें कुछ कुख्यात अपराधी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिबवेवाडी थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश सौरभ शरद शिंदे ( 20, अपर इंदिरानगर, बिबवेवाडी, पुणे) को सिंहगड रोड थाना क्षेत्र में तलवार, कोयता के साथ पकड़ा गया था। इस पर हत्या के प्रयास, घातक शस्त्र लेकर जख्मी करने, बिना लाइसेंस के हथियार लेकर घूमने, डकैती का प्रयास जैसे 6 गंभीर अापराधिक मामले 5 साल में दर्ज हैं।

 

Tags:    

Similar News