रेल कर्मचारियों को समय पर मिलेगी सैलरी -रिटायर होने वाले कर्मी मंंडल कार्यालय नहीं भेजे जाएँगे 

रेल कर्मचारियों को समय पर मिलेगी सैलरी -रिटायर होने वाले कर्मी मंंडल कार्यालय नहीं भेजे जाएँगे 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-28 09:53 GMT
रेल कर्मचारियों को समय पर मिलेगी सैलरी -रिटायर होने वाले कर्मी मंंडल कार्यालय नहीं भेजे जाएँगे 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देश भर में 14 अप्रैल तक कम्प्लीट लॉक डाउन जारी है, इस बीच रेलवे में लॉक डाउन के दौरान अधिकारियों ने अपना काम पूरा करते हुए तैयारियाँ कर ली हैं, जिसके अनुसार रेल कर्मचारियों को अब निर्धारित समय पर सैलरी मिलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह से अधिक का समय हो चुका है और ट्रेनों के पहिए जाम हैं, कार्यालय बंद पड़े हैं लेकिन सभी विभागों के अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ काम का निर्वहन कर रहे हैं। इसी कड़ी में रेल मंडल के वित्त विभाग ने लॉक डाउन के हालात को गंभीरता से लेेते हुए पहले ही वेतन पत्रक तैयार कर लिए थे और उन्हें वेतन स्वीकृति के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया था, यानी रेल कर्मचारियों का मासिक वेतन निर्धारित समय पर उनके बैंक खातों में पहुँच जाएगा। इस मामले में पमरे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि वेतन संंबंधी आदेश केन्द्र सरकार से प्राप्त हो चुके हैं, जिनका पालन किया जा रहा है। 
रिटायर होने वाले कर्मी मंंडल कार्यालय नहीं भेजे जाएँगे 
वहीं शुक्रवार को पमरे कार्मिक शाखा ने आदेश जारी कर कहा है कि 14 अप्रैल तक लॉक डाउन के हालात को देखते हुए 31 मार्च को रिटायर होने वाले कर्मचारियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन इस बार नहीं किया जा रहा है इसलिए सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को अंतिम निपटारा भुगतान लेखा विभाग द्वारा एनईएफटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेज दिए जाएँगे। 
 

Tags:    

Similar News