बड़े हादसे को सूझबूझ से टालने वाले दुरंतो ट्रेन के ड्राइवरों का सम्मान

बड़े हादसे को सूझबूझ से टालने वाले दुरंतो ट्रेन के ड्राइवरों का सम्मान

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-03 10:26 GMT
बड़े हादसे को सूझबूझ से टालने वाले दुरंतो ट्रेन के ड्राइवरों का सम्मान

डिजिटल डेस्क,मुंबई। रेलवे ने संकट की घड़ी में सूझबूझ और समर्पण का परिचय देने के लिए नागपुर-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस के लोको पायलट वीरेंद्र सिंह और सहायक लोको पायलट अभय कुमार पाल को सम्मानित किया है। इनकी सूझबूझ से कई लोगों की जान बच गई। 
गौरतलब है कि 29 अगस्त को वासिंद और आसनगांव स्टेशनों के बीच भूस्खलन के बाद इंजन और 9 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। 10 दिन के अंदर ट्रेन के पटरी से उतरने की यह चौथी घटना थी। दुर्घटना के दिन दोनों ड्राईवरों सूझबूझ और सेवा की सराहना करते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने कहा कि उन्होंने कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण की मिसाल पेश की है। इन्होंने सच्चे रेलकर्मी की तरह अपने काम को अंजाम दिया। हमें उन पर गर्व है। दोनों ड्रायवर मध्य रेलवे में कार्यरत हैं। प्रशस्ति पत्र में लिखा गया है कि दोनों ने अनुकरणीय कर्तव्यपरायणता एवं सूझबूझ का परिचय दिया और ट्रेन पर ब्रेक लगाकर सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली। सिंह को 1हजार रुपए और पाल को 5 हजार रुपए का पुरस्कार भी दिया गया। मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके शर्मा ने भी इन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क सुनील उदासी भी मौजूद थे।

Similar News