रायपुर : राजस्व संबंधी कार्यों के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा जिला मुख्यालय: श्री कवासी लखमा

रायपुर : राजस्व संबंधी कार्यों के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा जिला मुख्यालय: श्री कवासी लखमा

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-18 08:19 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सुकमा। जिले के गादीरास में तहसील कार्यालय शुरू श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश को 23 नई तहसीलों की सौगात दी। इसी कड़ी में सुकमा जिले के गादीरास को भी तहसील कार्यालय का दर्जा दिया गया है। उसी अनुक्रम में उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने गादीरास तहसील कार्यालय का शुभारम्भ किया। उन्होंने तहसील कार्यालय भवन हेतु विधिवत जमीन के चिन्हांकन पश्चात भवन निर्माण की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे गादीरास से लगे हुए कोंड्रे, गोंदपल्ली, गोंडेरास, मानकापाल, मारोकी आदि अत्यंत दुर्गम क्षेत्र के ग्रामीणों को बहुत अधिक राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि तहसील का दर्जा मिल जाने से अब गादीरास क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए अधोसंरचनाओं का निर्माण भी तेजी आएगी। जिसका सकारात्मक प्रभाव निश्चित तौर पर ग्रामीणों को मिलेगा। क्षेत्र में यातायात की सुचारू व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों को तहसील से संबंधित कार्य के लिए सुकमा जाना अत्यंत कष्टप्रद था, किन्तु अब गादीरास में तहसील कार्यालय की स्थापना से उन ग्रामीणों को सबसे अधिक लाभ होगा। मंत्री श्री लखमा ने तहसील कार्यालय के शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी और शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों से सड़क एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं आदि के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि गादीरास में तहसील कार्यालय की स्थापना से निश्चित तौर पर भूमि से संबंधित कार्य जैसे, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि कार्यों के साथ ही आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र सहित बहुत से कार्य के लिए ग्रामीणों को सुकमा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब गादीरास में तहसील कार्यालय के शुभारम्भ से गादीरास निवासियों को सुविधा होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Similar News