राजगढ़: पचोर नगर के विकास में नागरिक अपना योगदान दें -सांसद रोडमल नागर

राजगढ़: पचोर नगर के विकास में नागरिक अपना योगदान दें -सांसद रोडमल नागर

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-07 08:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, राजगढ़। राजगढ़ स्वनिधि संवाद कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को संबोधित किया। इस दौरान राजगढ़ जिले की समस्त नगरीय निकायों में लोगों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को सुना।पचोर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री रोडमल नागर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह जनप्रतिनिधि व नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नगर के स्ट्रीट वेंडरों को 10-10 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई। पचोर में अभी तक 298 हितग्राहियों को राशि प्रदान की गई है। इस दौरान दान स्वरूप मिली हरि धाम यात्रा वाहन को भी नगरपालिका को समर्पित किया गया। इस दौरान सांसद श्री रोडमल नागर ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान छोटे कारोबारी फुटपाथ पर सामान बेचकर जीवन यापन करने वाले वेंडर की परेशानी में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर स्वानिधि योजना ने सहारा दिया है। उन्होंने शहर को स्वच्छ बनाने में और जन सहयोग करने के लिए नागरिकों को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि मैं नगर के नागरिकों से अपील करता हूं कि वह नगर को स्वच्छ बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि नगर के नागरिक बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने एक करोड़ 15लाख रुपए की बकाया राशि जमा कर नगर पालिका को स्वच्छ बनाने में सहयोग दिया है।हम इसी प्रकार सहयोग की आगे भी उम्मीद सबसे हैं।उन्होंने कहा कि जब 2 घंटे की दूरी पर इंदौर देश का स्वच्छ शहर बन सकता है, तो राजगढ़ के सभी नगरी क्षेत्र उसी तर्ज पर स्वच्छ क्यों नहीबनाया जा सकता। आपको संकल्प लेने की जरूरत है। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर परिषद पचोर के महिला पुरुषों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री पवन मिश्रा ने पचोर नगर पंचायत में किए गए कार्यों का उल्लेख किया। एडवोकेट श्री पवन तिवारी द्वारा पचोर के नागरिकों की सुविधा के लिए एक हरि धाम यात्रा वाहन दान कर अनुकरणीय कार्य किया है। पचोर में अंतिम यात्रा वाहन ना होने से लोगों को परेशानी होती थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी श्री बृजेश कुमार तिवारी ने अपने पैसों से एक हरीधाम यात्रा वाहन तैयार कर नगर पालिका को प्रदान की।पचोर के नागरिक 9425038775 पर फोन कर इस हरीधाम यात्रा वाहन की सेवाएं ले सकते हैं।

Similar News